Presenting you some of the best Romantic Barish Shayari For Girlfriend In Hindi for 2023 (रोमांटिक बारिश शायरी फॉर गर्लफ्रेंड). Express your feelings and emotions through the wonderful collection of shayaris for your girlfriend. Impress her by sending these 50+ Romantic Barish Shayari For Girlfriend. Show your love to her by sending these Best Romantic Shayari For Girlfriend, Barsaat Shayari For Girlfriend, Barish Shayari For Girlfriend and Barish Love Shayari For Girlfriend, to make her feel happy and loved.
Copy these Romantic Barish Shayari For Girlfriend In Hindi and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.
Romantic Barish Shayari For Girlfriend
50+ Romantic Barish Shayari For Girlfriend
जब भी होगी पहली बारिश तुमको सामने पाएंगे
वो बूंदों से भरा चेहरा तुम्हारा हम कैसे देख पाएंगे
सुना है बारिश में दुआ क़बूल होती है
अगर हो इज्जाजत तो मांग लू तुम्हे…?
कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना,
मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी
आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया
ख़त्म सभी का इंतज़ार हो गया
बारिश की बूंदे गिरी इस तरह से
लगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया
मेरे हिस्से की ज़मीन बंजर थी, मैं वाकिफ ना था
बे-सबब इलज़ाम मैं देता रहा बरसात को
जब जब आता है यह बरसात का मौसम
तेरी याद होती है साथ हरदम
इस मौसम में नहीं करेंगे याद तुझे यह सोचा है हमने
पर फिर सोचा की बारिश को कैसे रोक पाएंगे हम
➡️➡️Have a look at these Baarish Shayari Images in Hindi ⬅️⬅️
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई,
कुछ अपना जमाना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई,
हम भूल चुके थे जिसने हमें दुनिया में अकेला छोर दिया,
जब गौर किया तो एक सूरत जानी पहचानी याद आई
ज़रा ठहरो के बारिश है यह थम जाए तो फिर जाना
किसी का तुझ को छु लेना मुझे अच्छ नहीं लगता
ए बारिश ज़रा थम के बरस,
जब मेरा यार आ जाए तो जम के बरस,
पहले ना बरस की वो आ ना सके,
फिर इतना बरस की वो जा ना सके
Check Out These Personalised Gifts for GirlFriend ?
Best Romantic Shayari For Girlfriend
कुछ नशा तेरी बात का है
कुछ नशा धीमी बरसात का है
हमे तुम यूँही पागल मत समझो
यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है
भीगी मौसम की भीगी शुरुवात
भीगी सी याद भूली हुई बात
वो भीगी सी आँखें वो भीगा हुआ साथ
मुबारक हो आपको आज की खुबसूरत बरसात
न जाने क्यू अभी आपकी याद आ गयी, मौसम क्या बदला बरसात भी आ गयी,
मैंने छुकर देखा बूंदों को तो, हर बूंद में आपकी तस्वीर नज़र आ गयी
एक रोने से तू मिल जाए तो खुदा की कसम
इस धरती पे सावन की बरसात लगा दूं
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं
बरसात के मौसम तुम को याद करना आदत पुरानी है
अब की बरसात यह आदत बदल डालें ऐसा ख्याल आया है
फिर ख्याल आया के आदतें बदलने से बारिशें कहाँ रूकती है
पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा की मे कितना प्यार करता हू तुम्हे
तो गिन लो बरसती हुई इन बूँदो को तुम
काश आप जिनको चाहते हो उनसे मुलाकात हो जाये, ज़ुबान से न सही आँखों से बात हो जाये,
आप का हाथ उनके हाथ में हो, और रिमझिम सी बरसात हो जाये
मत पूछ कितनी “मोहब्बत ” है मुझे उस से ,
बारिश की बूँद भी अगर उसे छु ले तो दिल में आग लग जाती है
Barsaat Shayari For Girlfriend
एक ख्वाब ने आँखे खोली हैं, क्या मोड़ आया है कहानी मे
वो भीग रही थी बारिश में और आग लगी है पानी में
यह हुस्न ए मौसम ये बारिश ये हवाएं
लगता है मोहोब्बत ने आज किसी का साथ दिया है
बारिश के पानी को अपने हाथों में समेट लो,
जितना आप समेट पाये उतना आप हमें चाहते है,
और जितना न समेट पाए उतना हम आप को चाहते है…
➡️➡️Click here to see the Romantic Baarish Shayari Images ⬅️⬅️
मैंने उस से पुछा क्या धुप मे बारिश होती है, ये सुन कर वो हँसने लगी,
और हँसते हँसते रोने लगी, फिर धुप में बारिश होने लगी…
आज भीगी है पलके किसी की याद मे, बादल भी सिमट गए है अपने आप मे,
बारिश की बूँदे ऐसी गिरी है जमीन पर, मानो चाँद भी रोया हो उसकी याद मे…
पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता हैं,
पलकों को छुते ही सीधा दिल पे असर होता हैं,
महका महका सावन आज इस दिल को बहका रहा हैं,
गुमसुम सी नजरों को आज ये प्यार करना सिखा रहा हैं
बरिश का यह मौसम कुछ याद दिलाता है,
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है,
फिजा भी सर्द है यादें भी ताज़ा हैं,
यह मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है
रहने दो अब के तुम भी मुझे पढ ना सकोगे
बरसात में कागज की तरह भीग गया हु
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर क़तरे से आवाज़ तुम्हारी आती है
कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते
अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है
हवा भी रूक जाती है कहने को कुछ तराने,
बारिश की बूंदे भी उसे छूने को करती है बहाने..
Barish Shayari For Girlfriend
बारिश थी भीगी रात थी
बारिश थी भीगी रात थी, मैं भीगता रहा
क़दमों के तेरे सब निशान मैं खोजता रहा
मौसम था बेकरार तुम्हें सोचते रहे,
कल रात बार बार तुम्हें सोचते रहे
बारिश हुई तो लग कर घर के दरवाजे से हम
चुप चाप बेकरार तुम्हें सोचते रहे
जब तेज़ हवायें चलती है तो जान हमारी जाती है,
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है
कितनी जल्दी यह मुलाकात गुज़र जाती है,
प्यास बुझती भी नहीं बरसात गुज़र जाती है,
अपनी यादों से कहो यु ना आया करे
नींद आती भी नहीं रात गुजर जाती है
जब जब गरजते हे ये बादल मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है
ओर मेरे दिल की हर एक धड़कन से तुम्हारी आवाज़ आती है
ख्यालो में वही, सपनो में वही
लेकिन उनकी यादो में हम थे ही नहीं
हम जागते रहे दुनिया सोती रही,
एक बारिश ही थी, जो हमारे साथ रोती रही
मासूम मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना है
कागज़ की कश्ती और बारिश का ज़माना है
किसने भीगे हुए बालों से ये झटका पानी ,
झूम के आयी घटा टूट के बरसा पानी
कोई मतवाली घटा पिके जवानी की उमंग,
दिल बहा ले गया बरसात का पहला पानी
एक गुजारिश है तुझसे ज़रा रुक के बरसना ,
आ जाए जब मेरा मेहबूब तो फिर जम्म के बरसना
बारिश की तरह तुझ पे बरसती रहे खुशियां
हर बूँद तेरे दिल से हर एक गम को मिटा दे
Barish Love Shayari For Girlfriend
मासूम मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना है
कागज़ की कश्ती और बारिश का ज़माना हैं
आज फूल भी निखरे निखरे है, आज उन में तुम्हारा अक्स भी है
आज हलकी हलकी बारिश है, आज सर्द हवा का रक्स भी है
मुझे मार ही न डाले इन बादलों की साज़िश ,
ये जब से बरस रहे हैं तुम याद आ रहे हो
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर क़तरे से आवाज़ तुम्हारी आती है
इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है
न चाहते हुए भी कोई शिद्दत से याद आता है
बादल जब गरजते हैं, दिल की धड़कन बढ़ जाती है ,
दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है
पूछते थे ना कितना प्यार है तुम्हे हम से,
लो अब गिन लो… बारिश की ये बूँदें
रिमझिम बरस पड़े हो, तुम तो फुहार बनके
आया है अब तो मौसम, कैसा खुमार बनके
मेरे दिल में यूँहीं रहना, तुम प्यार प्यार बनके
तुमको बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,
तुमको हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम,
तुमको बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,
तुमको सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम
बारिश में आज भीग जाने दो,
बूंदों को आज बरस जाने दो,
न रोको यूँ खुद को आज,
भीग जाने दो इस दिल को आज
ये मौसम भी कितना प्यारा है,
करती ये हवाएं कुछ इशारा है,
जरा समझो इनके जज्बातों को,
ये कह रही हैं किसी ने दिल से पुकारा है
➡️➡️Send these Romantic Baarish Shayari Images for BF in Hindi ⬅️⬅️
We hope that you have liked our collection of Romantic Barish Shayari For Girlfriend In Hindi. If you have some new quotes feel free to comment them down below.
Gift These Beautiful Gifts to your Girlfriend Under Rs. 500/- ?