Rainy season is the season of romance. Thus to express your feelings to your lover, this article contains 50+ Romantic Barish Shayari For Boyfriend (बारिश शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड) for 2023. Send these Barish Love Shayari For Boyfriend, Barsaat Shayari For Boyfriend and Baarish Shayari For Bf to impress him and express your emotions through this beautiful romantic Shayari collection.
Copy these Romantic Barish Shayari For Boyfriend In Hindi and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.
Romantic Barish Shayari For Boyfriend
50+ Romantic Barish Shayari For Boyfriend
यह हुस्न ए मौसम ये बारिश ये हवाएं
लगता है मोहोब्बत ने आज किसी का साथ दिया है
बरस रही थी बारिश बाहर,
और वो भीग रहा था मुझ में
मुझे मार ही न डाले इन बादलों की साज़िश ,
ये जब से बरस रहे हैं तुम याद आ रहे हो
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर क़तरे से आवाज़ तुम्हारी आती है
➡️➡️Have a look at these Baarish Shayari Images in Hindi ⬅️⬅️
इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है
न चाहते हुए भी कोई शिद्दत से याद आता है
बादल जब गरजते हैं, दिल की धड़कन बढ़ जाती है ,
दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है
पूछते थे ना कितना प्यार है तुम्हे हम से,
लो अब गिन लो… बारिश की ये बूँदें
तुमको बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,
तुमको हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम,
तुमको बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,
तुमको सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम
बारिश में आज भीग जाने दो,
बूंदों को आज बरस जाने दो,
न रोको यूँ खुद को आज,
भीग जाने दो इस दिल को आज
ये मौसम भी कितना प्यारा है,
करती ये हवाएं कुछ इशारा है,
जरा समझो इनके जज्बातों को,
ये कह रही हैं किसी ने दिल से पुकारा है
Barish Love Shayari For Boyfriend
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई,
कुछ अपना जमाना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई,
हम भूल चुके थे जिसने हमें दुनिया में अकेला छोर दिया,
जब गौर किया तो एक सूरत जानी पहचानी याद आई
ए बारिश ज़रा थम के बरस,
जब मेरा यार आ जाए तो जम के बरस,
पहले ना बरस की वो आ ना सके,
फिर इतना बरस की वो जा ना सके
अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है,
जाग उठती हैं अजब ख़्वाहिशें अंगड़ाईयों की
सतरंगी अरमानो वाले सपने दिल में पलते हैं,
आशा और निराशा की धुन में रोज मचलते हैं,
बरस-बरस के सावन सोंचे प्यास मिटाई दुनिया की,
वो क्या जाने दीवाने तो सावन में ही जलते हैं
➡️➡️Click here to send the Romantic Baarish Shayari Images for GF ⬅️⬅️
बारिशें कुछ इस तरह से होती रहीं मुझ पे,
ख्वाहिशें सूखती रहीं और पलकें रोतीं रहीं
बारिश और मोहब्बत दोनो ही यादगार होते हैं,
बारिश में जिस्म भीगता है और मोहब्बत में आँखें
बरिश का यह मौसम कुछ याद दिलाता है,
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है,
फिजा भी सर्द है यादें भी ताज़ा हैं,
यह मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है
आज हल्की हल्की बारिश है,
आज सरद हवा का रक्स भी है,
आज फूल भी निखरे निखरे हैं,
आज उनमे तुम्हारा अक्स भी है
कहीं फिसल न जाओ जरा संभल के चलना,
मौसम बारिस का भी है और मोहब्बत का भी
हम भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूबकर,
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे ख्यालों जैसी
Barsaat Shayari For Boyfriend
ऐ बारिश जरा थम के बरस,
जब वो आ जाये तो जम के बरस,
पहले न बरस के वो आ न सके,
फिर इतना बरस के वो जा न सके
खुद भी रोता है मुझे भी रुला देता है,
ये बारिश का मौसम उसकी याद दिला देता है
इन बादलों का मिज़ाज भी
मेरे महबूब जैसा है,
कभी टूट के बरसता है,
कभी बेरुखी से गुजर जाता है
इतनी शिद्दत से तो बरसात भी कम बरसे,
जिस तरह आँख तेरी याद में नम बरसे,
मिन्नतें कौन करे एक घरोंदे के लिए,
बादल से कह दो आज झमा-झम बरसे
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर क़तरे से आवाज़ तुम्हारी आती है
जब तेज़ हवायें चलती है तो जान हमारी जाती है,
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है
वो तो बारिश की बूंदे देखकर
वो तो बारिश की बूंदे देखकर खुश होता हैं
उस को क्या मालूम की हर घिरने वाला कतरा पानी नही होता
कितनी जल्दी यह मुलाकात गुज़र जाती है,
प्यास बुझती भी नहीं बरसात गुज़र जाती है,
अपनी यादों से कहो यु ना आया करे
नींद आती भी नहीं रात गुजर जाती है
ख्यालो में वही, सपनो में वही
लेकिन उनकी यादो में हम थे ही नहीं
हम जागते रहे दुनिया सोती रही,
एक बारिश ही थी, जो हमारे साथ रोती रही
बादल जब गरजते हैं दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है,
जब तेज हवाएं चलती हैं तो जान हमारी जाती है,
ये मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है।
Barish Shayari For Bf
मौसम-ए-इश्क़ है तू एक कहानी बन के आ,
मेरे रूह को भिगो दें जो तू वो पानी बन के आ!
ए बादल इतना बरस की नफ़रतें धुल जायें,
इंसानियत तरस गयी है प्यार पाने के लिये
उनकी यादों की बूँदें बरसी जो फिर से,
जिन्दगी की मिट्टी महकने लगी है
सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में,
ज्यादा भीगना मत..
अगर धूल गई सारी ग़लतफहमियां,
तो फिर बहुत याद आएंगे हम
इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है,
न चाहते हुए भी कोई शिद्दत से याद आता है
उनकी यादों की बूँदें बरसी जो फिर से,
जिन्दगी की मिट्टी महकने लगी है
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है
खुश नसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं,
और एक बदनसीब हम हैं,
जो एक ही दुनिया में रहकर भी.. मिलने को तरसते हैं
खुद भी रोता है,
मुझे भी रुला के जाता है,
ये बारिश का मौसम,
उसकी याद दिला के जाता है
आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया,
खत्म सभी का इंतज़ार हो गया,
बारिश की बूंदे गिरी कुछ इस तरह से,
लगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया
बादलों से कह दो,
जरा सोच समझ के बरसे,
अगर हमें उसकी याद आ गई,
तो मुकाबला बराबरी का होगा!
बारिश शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
कोई तो बरसात ऐसी हो जो तेरे संग बरसे !
तन्हा तो मेरी आंखे रोज़ बरसती है !
होंठो पे हंसी तो हो मगर, आँखों में बरसात ना आये
जब जब घिरे बादल तेरी याद आयी,
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आयी
इस भीगे भीगे मौसम में थी आस तुम्हारे आने की,
तुमको अगर फुर्सत ही नहीं तो आग लगे बरसातों को
बारिश की बूंदों में झलकती है उसकी तसवीर
आज फिर भीग बैठे उससे पाने की चाहत में
बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में,
कभी बादलो से तो कभी आँखों से
तुम्हें पहली बारिश पसंद है और मुझे तुम
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हँसते हुए तुम,
तुम्हें हमसे बात करना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम
तुम्हें सब कुछ पसंद हैं और मुझे बस तुम
मौसम था बेकरार तुम्हें सोचते रहे,
कल रात बार बार तुम्हें सोचते रहे
बारिश हुई तो लग कर घर के दरवाजे से हम
चुप चाप बेकरार तुम्हें सोचते रहे
ऐ बारिश मेरे अपनो को यह पैगाम देना
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना
बारिश का मौसम बहुत तड़पता है
उनकी याद आती है जिन्हे दिल चाहता है
➡️➡️Click here to see the Romantic Baarish Shayari Images ⬅️⬅️
We hope that you have liked our collection of Romantic Barish Shayari For Boyfriend In Hindi. If you have some new quotes feel free to comment them down below.