50+ Happy Teachers Day Shayari In Hindi (2023) || टीचर्स डे शायरी हिंदी में | शिक्षक दिवस शायरी

Spread the love

Best collection of Hindi Shayari For Teachers in Hindi for 2023 (टीचर्स डे शायरी हिंदी में). Teachers are a very special mentor who provides us with wisdom and knowledge. Teacher’s Day is a special day to honour and value our teachers and mentors. This article has Special Shayari for teachers in Hindi (शिक्षक दिवस शायरी).  Share these amazing Shayari On Teachers In Hindi (टीचर्स डे) to provide greetings to your favourite teachers on this special day. 

Copy these Happy Teachers Day Shayari In Hindi and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.

Happy Teachers Day Shayari In Hindi

50+ Happy Teachers Day Shayari In Hindi

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है
हैप्पी टीचर्स डे

गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां
हैप्पी टीचर्स डे

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते
हैप्पी टीचर्स डे

जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम
हैप्पी टीचर्स डे

ज्ञान का दीपक गुरू जलाते,
अँधियारा अज्ञान मिटाते,
विद्या रूपी धन देकर गुरू,
प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते
हैप्पी टीचर्स डे

Teachers Day Ke Liye Shayari

हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद
हैप्पी टीचर्स डे

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई है
हैप्पी टीचर्स डे

तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे
हैप्पी टीचर्स डे

गुरू ज्ञान दीप की ज्योति से,
मन आलोकित कर देता है,
विद्या का धन देकर,
जीवन सुख से भर देता है,
प्रणाम गुरू को जो ज्ञान की खुशबू से जीवन भर देता हैं
हैप्पी टीचर्स डे

आपने बनाया है मुझे इस योग्य की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया है
हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा
हैप्पी टीचर्स डे

New Hindi Shayari For Teachers Day

अनुभव एक महान शिक्षक है
हैप्पी टीचर्स डे

गुरु ईश्वर से बढ़कर है,
क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
हैप्पी टीचर्स डे

गलतियाँ भी उतनी ही अच्छी शिक्षक हो सकती हैं
जितना कि सफलता…
हैप्पी टीचर्स डे

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
हैप्पी टीचर्स डे

हर काम आसान हो जाता है,
जब सच्चे शिक्षक का सनिध्य मिलता है,
फिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ाव,
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव
हैप्पी टीचर्स डे

आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो
हैप्पी टीचर्स डे

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
हैप्पी टीचर्स डे

शिक्षक उस मोमबत्ती की तरह हैं,
जो खुद को जला कर अपने शिष्यों की ज़िन्दगी रौशन कर देते हैं !
हैप्पी टीचर्स डे

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझे
कलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया!
हैप्पी टीचर्स डे

भगवान ने दी जिंदगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार,
पर सिखने और पढ़ाई के लिए ए गुरू हम है तेरे शुक्रगुजार
हैप्पी टीचर्स डे

Shayari On Teachers In Hindi

Teacher Day Shayari Hindi Me (टीचर्स डे शायरी हिंदी में)

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार
हैप्पी टीचर्स डे

भीड़ में हैं एक गुरु ही अपना
दिखाये जो जीवन का सपना
पग पग पर देते वो दिशा निर्देश
गुरु से ही सजे जीवन परिवेश
हैप्पी टीचर्स डे

जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप
हैप्पी टीचर्स डे

जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख
हैप्पी टीचर्स डे

माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू
हैप्पी टीचर्स डे

धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना!
हैप्पी टीचर्स डे

जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इस तरह गुरू अपना फर्ज निभाता हैं
हैप्पी टीचर्स डे

Happy Teachers Day Shayari In Hindi

शिक्षक बिन ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब शिक्षक की ही देन हैं
हैप्पी टीचर्स डे

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
हैप्पी टीचर्स डे

गुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयां,
लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाये,
ऐसे मेरे गुरू है जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें,
उनके चरणों में हम बस शीश झुका कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते जाये
हैप्पी टीचर्स डे

Shayari On Teachers In Hindi

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है
हैप्पी टीचर्स डे

गुरु ज्ञान रूप है,
गुरु भगवान रूप है,
गुरु ही शिष्य का सम्मान है,
गुरु का हर शब्द है खजाना,
गुरु ही शिक्षा के सागर का रूप है
हैप्पी टीचर्स डे

कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया
ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया
नहीं होता कोई रक्त सम्बन्ध
फिर भी हैं जीवन का अनमोल बंधन
हैप्पी टीचर्स डे

बिन गुरु नहीं होता जीवन साकार,
सिर पर होता जब गुरु का हाथ
तभी बनाता जीवन का सही आकार,
गुरु ही हैं सफल जीवन का आधार
हैप्पी टीचर्स डे

दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे।
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
हैप्पी टीचर्स डे

शिक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान,
हमें शिक्षित बनाने में गुरु का होता योगदान
हैप्पी टीचर्स डे

गुरु ही शिष्य के अंदर की प्रतिभा को निखारता है वो
एक कुम्हार की भाँति है जो बर्तन को आकार देता है…
हैप्पी टीचर्स डे

जीवन के हर अंधेरे मे रोशनी दिखाते है आप
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे
नया रास्ता दिखाते है आप
सिर्फ़ किताबी ज्ञान नही
जीवन जीना सीखते है आप
हैप्पी टीचर्स डे

गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार
हैप्पी टीचर्स डे

सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते है आप,
सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते है आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप
हैप्पी टीचर्स डे

Teachers Day Special Shayari

Teachers Day Ke Liye Shayari

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
हैप्पी टीचर्स डे

माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।
हैप्पी टीचर्स डे

दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरूओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
हैप्पी टीचर्स डे

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…
हैप्पी टीचर्स डे

गुरू यह दुनिया,दुनिया न होती, गर खुदा का नूर न होता
यह दुनिया कितनी बेजान होती, गर संगीत का सुर न होता
खुदा खुदा न होता, संगीत संगीत न होता,
गर इस दुनिया में गुरूओं का गुर न होता !
हैप्पी टीचर्स डे

गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
हैप्पी टीचर्स डे

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।
हैप्पी टीचर्स डे

शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है,
ये कबीर बतलाते है,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं
हैप्पी टीचर्स डे

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ
हैप्पी टीचर्स डे

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
हैप्पी टीचर्स डे

New Hindi Shayari For Teachers Day

We hope that you have liked our collection of Happy Teachers Day Shayari In Hindi. If you have some new quotes feel free to comment them down below.

Leave a Comment