Presenting you 50+ beautifully written True Love Shayari In Hindi For Boyfriend (लव शायरी फॉर बॉयफ्रेंड ) for 2023. Express your love and care by sending these Shayari to your Boyfriend. Your bf may not say it but he also needs to know that how much you love him. Send him these love Shayari and make his day special.
True Love Shayari In Hindi For Boyfriend
लव शायरी फॉर बॉयफ्रेंड इन हिंदी 2023
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता
जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,
प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं,
हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई,
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है
अजनबी की तरह मिले ओर उलफत हो गयी,
अजनबी दोस्त ऐसा मिले की दोस्ती हो गयी,
सच्ची दोस्ती का इरादा था उनसे,
लेकिन मुझे उनसे सच्ची मुहब्बत हो गयी
हाल अपने दिल का, मैं तुम्हें सुना नहीं पाती हूँ..
जो सोचती रहती हूँ हरपल, होंठो तक ला नहीं पाती हूँ..
बेशक बहुत मोहब्बत है,
तुम्हारे लिए मेरे इस दिल में..
पर पता नहीं क्यों तुमको,
फिर भी मैं बता नहीं पाती हूँ..
मेरी दीवानगी की कोई हद नही,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही,
में हू फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नही!!
जानते है सब फिर भी अंजान बनते है,
इस तरह वो हमें परेशान करते है,
पूछते है हमसे की तुम्हे क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर ये सवाल करते है!!
कभी धड़कन की कमज़ोरी बन जाती है,
तो कभी ज़िंदगी की मजबूरी बन जाती है,
ये मोहब्बत वो शराब जैसी है,
जितना पियो लकिन प्यास अधूरी रह जाती है
➡️➡️Have a look at these Images of Romantic Love Shayari DP ⬅️⬅️
उन्हे चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है।
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं।
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख़्वाबों में आ कर यु तड़पाया न करो।
एक अजनबी से बात क्या की क़यामत हो गयी,
सारे शहेर को इस चाहत की खबर हो गयी,
क्यूँ ना दोष दूँ दिल-ए-नादान को,
दोस्ती का इरादा था और उनसे मोहब्बत हो गयी!!
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
➡️➡️ Share these Romantic Baarish Shayari Images with your Boyfriend ⬅️⬅️
रंग में तेरे में रंग जाऊं,
तेरी बाहों में आऊं ओर थम जाऊं,
प्यार करो तुम बेपँहा मुझको,
इतनी में तेरी चाहत बन जाऊं!!
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!
खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं,
दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं,
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर,
इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं !
Shayari In Hindi For Boyfriend
Had se chal aaj guzar chalte hai,
Chahato ke diye me chal dono jalte hai,
Ho kar aaj is kadar ek dusre ke
Is duniya ko chal bhul chalte hai.
Tujhko apni rooh me utaar loon,
Khud ko teri chahat me sawaar loon,
Nhi chaiye mujhe is duniya se kuch or
Bas ek mil jaye to apni zindagi guzaar loon.
Ek tera sath na ho humdam to kya jeena,
Tujh se baat na ho humdam to kya jeena,
Banaya hai tumko apne dil ki dhadkan
Ager tumhi dil ke pass na ho to kya jeena.
Hasrat hai sirf tumhe pane ki,
aur koi khawahish nahi is dewane ki,
shikwa mujhe tumse nahi khuda se hai,
kya zarurat thi tumhe itna khubsurat banane ki?
Dil ki itni si baat ko aaj khena hai,
Dhadkan ban ke hume tere dil mein rehna hai,
Kal kabhi rok naa jaye meri saanse
Isliye har pal ko tere sath jeena hai.
Hindi Shayari For Boyfriend
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत,
बस इतना ही काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए।
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी…
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
➡️➡️ You can share these Love Quotes in Hindi For Him ⬅️⬅️
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
Romantic Love Shayari For Boyfriend
Hasna hai hume apni khushi tumhe bana ke,
Chahna hai hume apni khwahish tumhe bana ke,
Hum nhi jee sakte bin tumhare ek pal bhi
Hume jeena hai to apni zindagi tumhe bana ke.
Mohabbat ko had se guzar Jane dena aaj,
Rokna na mujh tujh pe bikhar Jane dena aaj,
Mein ho jana chahti ho bas ek teri
Mujh teri bahon mein simat Jane dena aaj…
Jhuk jate hai jo log aapki khatir kisi bhi hadd tak,
wo sifr aapki izzat hi nahi
Aapse mohabbat bhi beshoomar karte hai.
Love Shayari For Boyfriend
Kurbaan hai tujh pe har khushi humari,
khwaishein Hamari or tamana hamari,
Hume or kuch nhi chahiye bas tumhare siwa
Kyoki tum hi ho hamari jindgi or jeene ki wajha hamari.
➡️➡️ Have a look at the Best Romantic Shayari in Hindi for your Lover ⬅️⬅️
Hansil hai manjil par dil ki dawa nahi..
Duriya hai rishte me par unse me khafa nahi.
Ilm hai pyar hai ab bhi unhe mujhse,
Wo thode jiddi hai par bewafa nahi.
Hume aadat ho gai hai tumhari is tarah,
Ki dil karta hai tumko khud mein basa le,
Bana ke tumhe apne jeene ki wajha
Apne dil ki dhadkan apni saanse tumhe bana le.
Emotional Love Shayari For Bf
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे!
मिले जो आप कुछ ख़ास मिला हमें,
तन्हा ज़िंदगी में एक खूबसूरत साथ मिला हमें,
जिस प्यार की होती है सब को अपनी ज़िंदगी में चाहत,
बस वही प्यार का एहसास आज मिला हमें!!
➡️➡️Download and Share these Romantic Love Shayari For Him ⬅️⬅️
पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते, और उन रिश्तों से बनता है कोई खास।
मेरी यादो में तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे ख्यालो में तुम हो, या मेरा ख्याल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क के पुछे बार बार एक ही बात,
मेरी जान में तुम हो या मेरा जान ही तुम हो।
ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं,
प्यार से नहीं, रुसवाई से डरते हैं,
मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं.
We hope that you have liked our collection of True Love Shayari for Boyfriend. If you have some new Shayari feel free to comment them down below.