Presenting you Sad Shayari In Hindi For Life (इमोशनल शायरी हिंदी) for 2023. This article contains Sad Shayari in Hindi for life to illustrate the sentiment, sensitivity and the sadness that people go through their life. Sad Zindagi Shayari in Hindi also has a collection of sad Shayari in Hindi for boyfriend, girlfriend, and friends which displays Shayari describing failures in various relationships that happen in life. Here different expressions of sadness are being presented to you through Emotional Shayari In Hindi on Life.
Copy these Sad Shayari In Hindi For Life and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.
Sad Life Shayari
50+ Sad Shayari In Hindi For Life
किसी की मजबूरी का कभी मज़ाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौका देती है, तो वही जिंदगी धोखा भी देती है।
सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है !
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है
बोलने की भी और चुप रहने की भी !!
बुद्धि हमेशा चुनौतियों को अपनाने से ही बढ़ती है
खुद से नहीं हारोगे
तो अवश्य जीतोगे
➡️➡️Click here to download the Sad Images for Whatsapp DP in Hindi ⬅️⬅️
लोग आजकल बहुत कड़वे बोलते हैं
पर हमने मीठा बोलना नहीं छोड़ा हैं
लोग कहते है की त्यौहार फीके हो गए
सच यो ये है की व्यवहार फीके हो गए
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर,
जब चलना है अपने ही पैरों पर
कभी जो जिंदगी में थक जाओ,
तो किसी को कानो कान खबर भी न होने देना,
क्योंकि लोग टूटी हुई इमारतों की ईंट तक उठा कर ले जाते हैं।
अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है,
सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है,
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है
Emotional Shayari In Hindi On Life
हमेशा जिन्दगी में ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चहेरे से ज्यादा खुबसुरत हो
जिंदगी में सबसे अच्छे बनो,
ज़िन्दगी में सबसे सच्चे बनो।
ज़िन्दगी में सफलता वही पाता है,
जिसे मुश्किलों से लड़ना आता है,
और रूठो को मनाना आता है
खूबसूरती को कभी किसी चेहरे में मत ढूंढना,
खूबशूरती को हमेशा लोगो के दिलो में ढूंढना
कुछ लोग रिश्ते मतलब से बनाते है,
लेकिन उसमे लोग कुछ नही पाते है,
पर जो लोग रिश्ते दिल से बनाते है,
वो कुछ न पाकर भी सब कुछ पाते है।
खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता
खुश रहना ही रास्ता है ..
मुझे दोस्ती करनी हैं वक़्त के साथ,
सुना हैं ये अच्छे अच्छे को बदल देती हैं
न बदली वक्त की गर्दिश न जमाना बदला,
जब सूख गई पेड़ की डाली तो परिंदों ने ठिकाना बदला।
➡️➡️Download these Sad Shayari Videos in Hindi ⬅️⬅️
ज़िन्दगी में कभी किसी की मज़ाक मत बनाना,
क्योंकि जब समय मौका देता है,
फिर उसी तरह से धोखा भी देता है।
कोशिश कर रही हूँ की कोई मुझसे न रूठे
जिन्दगी में अपनों का साथ
कभी न छूटे रिश्ते कोई भी हो
उसे ऐसे निभाउ कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे
Sad Zindagi Shayari In Hindi
ज़िन्दगी के सिर्फ दो दिन है,
एक दिन आपके हक में होती है,
और एक दिन आपके खिलाफ होती है,
जिस दिन आपके हक में हो तो कभी अभिमान मत करना,
और जिस दिन आपके खिलाफ हो तो थोड़ा सब्र करना
माँ वो नोट बुक है,
जिसमे औेलाद सब कुछ लिख सकती है,
लेकिन माँ सिर्फ प्यार लिखती है।
आप को डुबोने के लिए दुनियाँ में ऐसे लोग भी बैठे होंगे!
जिनको तैरना ख़ुद आपने ही सिखाया होगा
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है!
खुश हूँ मैं…
क्योंकि मुझे सपनों से ज्यादा अपनों की फिकर हैं..
फर्क नहीं पड़ता मुझें, कोई अमीर हो चाहे गरीब हो,
सच्चा इंसान तो वही है,जो किसीके दिल के करीब हो
किस्मत के मौको को देखो,
वक्त के घेरों को देखो,
कल का आप इंतज़ार न करो,
जो आज है आप बस उसी को देखो।
समय जीवन में सब कुछ सिखा देता है,
और जो समय सिखा देता है,
वह जीवन में कोई नही सिखाता है
➡️➡️Don’t miss these Dard Bhari Shayari Images ⬅️⬅️
झूठ भी क्या गजब की चीज़ है,
अगर खुद बोलो तो मीठा लगता है,
और कोई दूसरा बोले तो कड़वा लगता है
हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी ,
हर कोई खुश रहे, यह चाहत है मेरी ,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे ,
लेकिन हर अपने को याद करना आदत है मेरी
Zindagi Shayari In Hindi Font
हो सके तो दिलों में रहना सीखो,
गुरुर में तो हरकोई रहता है
गलतियां कर सकता हूँ पर किसी का गलत नहीं कर सकता
ये ज़िन्दगी हमे इतना क्यों सिखाया करती है,
हमारी जिंदगानी सदियों में थोड़े ही गुजरा करती है,
ये तो बस दो पल की ही हुआ करती है।
जिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर घमण्ड मत करना,
क्योंकि जब पत्थर पानी में गिरता है तो अपने ही वजन में डूब जाता है।
जितना बडा सपना होगा
उतनी बडी तकलीफें होगी
और जितनी बडी तकलीफें होगी
उतनी बडी कामयाबी होगी
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है
ज्यादा नादान इंसान ही जिंदगी का मज़ा ले सकता है,
वरना ज्यादा होशियार इंसान तो अपनी जिंदगी में ही उलझा रहता है
➡️➡️You can also see these Sad Shayari in Hindi for Love ⬅️⬅️
जिंदगी में मीठा झूठ बोलने से अच्छा है, कड़वा
झूठ बोला जाए, इससे आपको झूठे दोस्तों से अच्छे सच्चे दुश्मन तो मिलेंगे।
अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।
कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता ज़रूर है….
ये वक्त है दोस्तों बदलता ज़रूर है
ज़िन्दगी हर पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है,
शिकवे कितने भी हो किसी से,
फिर भी मुस्कराते रहना,
क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है, बस एक ही बार मिलती है।
Sad Life Hindi Shayari
सफल इंसान वही है
जिसे टूटे को बनाना
और रूठे को मनाना आता हैं !!
किसी के साथ रहो तो ख़ुशी से रहो मजबूरी से नहीं..
प्यार इज़्ज़त और मेहनत,,
छोटे शब्द हैं, पर ये जिसे भी मिल जायें, ज़िंदगी सफल हो जाती हैं
एक अजीब सी दौड़ है ये जिंदगी,
अगर जीत जाओ तो अपने पीछे छूट जाते हैं,
और अगर हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।
ज़िन्दगी में कभी किसी पर मत भरोसा करो,
चलना है तो बस अपने पैरों पर चला करो।
जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा।
सडक कितनी भी साफ क्यों न हो, लेकिन धूल हो ही जाती है।
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो, भूल हो ही जाती है।
➡️➡️See the latest Dard Bhari Shayari Images ⬅️⬅️
रिश्तो के बाजार में रिश्तो को कुछ इस तरह सजाया जाता है,
ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है,
पर अंदर न जाने क्या क्या मिलाया जाता है।
जिंदगी में कभी धुप तो कभी छाव आया करती है,
पर जिंदगी हर पल नया नया सिखाया करती है,
जिंदगी कभी छोटी छोटी बाते सिखाया करती है,
तो कभी कभी बड़े बड़े सबक सिखाया करती है।
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर,
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर,
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कल की फिकर में अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर!
We hope that you have liked our collection of Sad Shayari In Hindi For Life. If you have some new quotes feel free to comment them down below.