Presenting you Happy Fathers Day Quotes in Hindi For 2023 (फादर्स डे स्टेटस). Father’s day is a special event to recognize, value and give importance to such a special person of our life. This bond with the Fathers is being celebrated worldwide. Fathers day will be celebrated on 16th June of this year. A Father is a person who, through his hard work tries to provide each and every happiness to its family and children. On this Father’s day make him feel the love, care, and concern by sharing such wonderful Fathers Day wishes present in this article.
Copy these fathers day quotes and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.
Happy Fathers Day Quotes In Hindi
50+ Fathers Day Status in Hindi For 2023
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया
हैप्पी फादर्स डे
हर घडी में साथ निभाता ,
बहुत महान इंसान है,
सच कहु तो वो भगवान् है,
पापा तो उसका प्यारा सा नाम है
हैप्पी फादर्स डे
पापा के होने से
बचपन खुशियों के साथ में होता है,
लगती है हर राह आसान
जब मेरा हाथ पापा के हाथ में होता है
हैप्पी फादर्स डे
➡️➡️Have a look at these amazing Father and Daughter Images with Quotes ⬅️⬅️
सारा जहाँ है वो
जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखी मैं ,
मेरे प्यारे पापा है वो
जिनको देख के जीना सीखी मैं
हैप्पी फादर्स डे
गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला
हैप्पी फादर्स डे
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं
हैप्पी फादर्स डे
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती
हैप्पी फादर्स डे
प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं
हैप्पी फादर्स डे
➡️➡️Click here to see the Miss You Papa Quotes in Hindi ⬅️⬅️
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम करदूं
आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी दी है
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है..
हैप्पी फादर्स डे
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया.
हैप्पी फादर्स डे
Happy Fathers Day Status In Hindi
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं
हैप्पी फादर्स डे
अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं,
आखिर पिता हैं वो
इसलिए बस प्यार की बात वो बताते हैं
Happy Fathers Day
कंधो पे मेरे जब बोझ बाद जाते हैं
मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं
हैप्पी फादर्स डे
परेशानी कोई
जो कभी मन में रहे
जान जाते है पापा
बिन मेरे कुछ कहे
हैप्पी फादर्स डे
तुम आँखों से अपनी तकलीफ कहना पापा
मैं आँखों से तुम्हारा हर दर्द समझ लूंगी पापा
हैप्पी फादर्स डे
बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ,
ये बात, पापा हरदम बताते हैं,
इसलिए वो, बेटे-बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं.
हैप्पी फादर्स डे
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार
Happy Fathers Day
मेरी पहचान है मेरे पापा,
मेरे आसमान है मेरे पापा,
जो है लाखों में एक
वो मेरी जान है मेरे पापा …
हैप्पी फादर्स डे
पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नही
यही रिशता दुनिया में सब से प्यारा है
हैप्पी फादर्स डे
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है .
हैप्पी फादर्स डे
Happy Fathers Day Wishes In Hindi
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हु मैं पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा,
Happy Fathers Day
आज भी याद आतें है बचपन के वो दिन
जब उगली मेंरी पकड कर आप ने चलना सिखाया
इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया
कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया
Happy Fathers Day
जिल दूर और सफ़र बहुत है .
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है .
मार डालती ये दुनिया कब की हमे .
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है
Happy Fathers Day
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,
और निस्वार्थ प्यार करते हैं
Happy Fathers Day
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
Happy Fathers Day
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है
हैप्पी फादर्स डे
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है
Happy Fathers Day
मेरी पहचान से आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो
Happy Fathers Day
है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
Happy Fathers Day
कोई नहीं आप सा प्यारा,
आप से ही है जहाँ हमारा,
हर घडी में आप साथ निभाते
आपका ही है साथ सब से प्यारा
हैप्पी फादर्स डे
Fathers Day Quotes In Hindi
अज़ीज़ भी वो है ,नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..!
Happy Father’s Day
इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो
जिसने मेरे हर फैसले पर,
हर कदम पर मुझ पर भरोसा किया।
एक अच्छे पिता होने के लिए मैं आपकी शुक्रगुजार हूं।
हैप्पी फादर्स डे
जो भूले न भुला सके प्यार,
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार।
Happy Fathers Day
➡️➡️Share these Best Father’s Day Images For Whatsapp ⬅️⬅️
सारी ख़ुशी मिल जाती है
जब मिल जाता है पापा का प्यार
मेरे होठों को हसी मिल जाती है
जब मिल जाता है पापा का प्यार
Happy Fathers Day
जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है।
Happy Fathers Day
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं
Happy Fathers Day
प्यारे पापा सच्चे पापा
बच्चो के संग बच्चे पापा
करते है पूरी हर इच्छा
मेरे सबसे अच्छे पापा
हैप्पी फादर्स डे
मै कहती आयी बचपन से हर चीज दिला दो…
नहीं खाउंगी खाना मुझे बस आखिरी बार दिला दो…
मुझे रोते देख पापा आप भी पिघल जाते थे…
अगले दिन का वादा करके अगले दिल जरूर ले आते थे
हैप्पी फादर्स डे
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
Happy Fathers Day
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
तो मुझे फिर राह दिखना
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला
Happy Fathers Day
➡️➡️Don’t miss these Best Quotes on Father in Hindi ⬅️⬅️
Fathers Day Thoughts In Hindi
हर बेटी की पहचान होता है पिता,
हर बेटी का अरमान होता है पिता,
बेटियों के लिए पूरा आसमान होता है पिता
Happy Fathers Day
मेरे प्यारे प्यारे पापा
मेरे दिल में रहते पापा
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए
सब कुछ सह जाते पापा
Happy Fathers Day
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा,
Happy Fathers Day
मजबूरियाँ रोक सकीं
न मुसीबतें ही रोक सकीं,
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।
Happy Fathers Day
खुशियों से भरा हर पल होता है
ज़िन्दगी में सुनहरा हर कल होता है
मिलती है कामयाबी उनको
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है
हैप्पी फादर्स डे
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है
हैप्पी फादर्स डे
➡️➡️Click here to see these Miss you Papa Shayari Images in Hindi ⬅️⬅️
मंज़िल दूर और सफ़र बहुत है .
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है .
मार डालती ये दुनिया कब की हमे .
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है
हैप्पी फादर्स डे
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
हैप्पी फादर्स डे
पापा का प्यार निराला है
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं
यही रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है
हैप्पी फादर्स डे
नींद अपनी भुला के सुलाया है हमको
आंसू अपने गिरा के हसाया हमको
दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को
ज़माना माँ-बाप कहता है जिसको
हैप्पी फादर्स डे
We hope that you have liked our collection of Fathers day Quotes in Hindi. If you have some new quotes feel free to comment them down below.
Nice article.
Happy Fathers Day