Presenting you emotional real love Shayari in Hindi (हार्ट टचिंग लव शायरी इन हिंदी) for 2023. Express your feelings of love to your loved ones with these real love heart touching Shayari ❤️. Copy these lovely Shayari’s and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.
Real Love Shayari In Hindi
Find true love Shayari for your loved ones
मेरी रातों की राहत, दिन के इत्मिनान ले जाना..
तुम्हारे काम आ जायेगा, यह सामान ले जाना।
दिल तुम्हारी तरफ कुछ यूं झुक सा जाता है,
किसी बेइमान बनिए का तराजू हो जैसे
Don’t Miss These Best Gifts for GirlFriend Under Rs. 300/- ❤️?
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख़्वाबों में आ कर यु तड़पाया न करो..
मेंने दिल को लाख समझाया कि
ऐ दिल उनको याद करना छोड़ दे
पर दिल के हर कोने से आवाज़ आई
यहाँ तो हर सांस में ही वो बस्ता
तो क्या सांस लेना छोड़ दे
मुकम्मल इश्क़ तब होता है,
जब इश्क, इश्क़ के बाहों में होता है
हर फूल खुशबुदार नहीं होता,
हर दोस्त वफादार नहीं होता,
नजरों से नजरें मिलती है अक्सर,
हर नजर का मतलब प्यार नहीं होता।
क़यामत है तेरा यूँ बन सँवर के आना,
हमारी छोड़ो, आईने पे क्या गुज़रती होगी
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
➡️➡️You can also share these amazing Love Quotes in Hindi for Boyfriend ⬅️⬅️
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे!
Ruke toh Chaand,
Chale toh Hawaon jaise hai,
Wo Shaks, Dhoop mein dekho
toh Chhaaon jaise hai!
Real Love Heart Touching Shayari
तुम्हारी याद के साए मेरे दिल के अँधेरे में,
बहुत तकलीफ देते हैं मुझे जीने नहीं देते,
अकेली राह में हमराह कोई मिल तो जाता है,
मगर कुछ दर्द हैं जो दिल बहलने नहीं देते
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.,
वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।
नही भाता है हमे तेरे सिवा किसी और का चेहरा
तुझे देखना और देखते रहना दस्तुर बन गया है।
➡️➡️Send these Pyaar Bhari Shayari to your Girlfriend ⬅️⬅️
हम रूठे तो किसके भरोसे,
कौन आएगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको..
पर दिल कहाँ से लाये.. आप से रूठ जाने के लिए!
चलती रहती है, गज़ल कोई उन निगाहों में,
मुशायरे सा है कुछ देखना उनका
रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
True Love Shayari On Life
अन्दाज उसका बयां ना हो सका लफ्जो में यारो,
हम तो थक गए है अब उसपे शायरी करते करते।
एक तलब जो बढ़ती गई,
एक प्यास जो कभी मीटी नहीं,
क्यूँ लगा था तुम समझ जाओगे,
क्यूँ ये हुआ कि तुम समझे नहीं।
मोहब्बत रब से हो तो सकून देती है,
न खौफ जुदाई का, न डर बेवफाई का।
सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको,
किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको,
पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा,
अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको।
➡️➡️Download the Latest Images of Cute Couple Dp for Whatsapp ⬅️⬅️
रात अन्धेरी छायी है,
याद किसी की आयी है,
बिखरा कर जुल्फें, झुका कर पलकें,
ख्वाबों में मुझसे मिलने आयी है।
प्यार का अंजाम कौन सोचता है,
चाहने से पहले नियत कौन देखता है,
मुहब्बत है एक अँधा एहसास,
करते हैं सब पर मुकाम कौन जानता है।
आँखों में आँखें डालकर तुम्हारा दीदार,
ये कशिश बयाँ करना मेरे बस की बात नही।
इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं!
गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत!
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं!
True Love You Shayari
गहरी हो जाती है हर दफ़ा मुहब्बत मेरी
जाया नहीं जाता तेरा बार बार रूठना।
“हुस्न” में “नाज़” था, “नज़ाकत” थी,
“इश्क़” में “एहसास” था, “शराफ़त” थी।
एक अरमां, मेरे दिल में, दबी हुई है अब तक,
दो लफ़्ज़ उनके लब पे, रुकी हुई है अब तक,
ना मेरे अरमां पूरे हुये अब तक..
ना उनके लफ़्ज़ खुले है अब तक
इक समंदर सा नशा है तेरी. मोहब्बत का
उभरता हूँ उभर के फिर से डूब जाता हूँ।
घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली,
सारी गली उनकी फिराक मे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से,
ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली।
True Love Emotional Shayari
चलता जाता था मैं अपने ही ख़्याल में,
जाने कैसे फंसा तेरे नैनों के जाल में।
तुम वक़्त वक़्त पर प्यार की दवाइयां दिया करो,
हमे आदत है रोज तेरे प्यार में बीमार होने की।
➡️➡️Share some of the best Romantic Shayari to your Girlfriend ⬅️⬅️
बड़ा ही खामोश सा अंदाज है तुम्हारा,
समझ नहीं आती फ़िदा हो जाऊ या फना हो जाऊ।
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ,
है मेरी दोस्ती में इतना दम,
तेरी आँख का आँसू आपनी आँख से गिरा सकता हूँ।
तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरे प्यार की तकदीर में मुस्कान लिख दे,
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।
Tujhe seene se lagaon kese,
Tujhe dil mein basaon kese,
Meri har Sanso par bas tera hi naam hai
Tujhe ye bataon to baton kese
मेरी एक खवाहिश है जो तुम हों,
मेरी एक चाहत है जो तुम हों,
एक ही मेरी दुआ एक ही मेरी फरियाद
बस एक ही मेरी मोहब्बत है जो तुम हों..
मेरी चाहते बढने लगी है,
मुझे तेरी जरूरत होने लगी है,
बस बाहों में आ जाओ मेरी
मुझे तुम से मोहब्बत होने लगी है.
तुम मेरी खुशी बन जाओ,
तुज मेरी हँसी बन जाओ,
हमारी तो चाहत ही यही है
तुम मेरी जिन्दगी मेरी जीने कि वजह बन जाओ.
तुझे सीने से लगाओं कैसे,
तुझे दिल में बसाओं कैसे,
मेरी हर साँस पर बस तेरा ही नाम है
तुझे ये बताओं तो बताओं कैसे..
एहसास तो मेरे सनम को भी बहुत है.. मेरी मोहब्बत का
वो तड़पाता इसलिए है.. कि मैं और टूट के चाहूं उसे!
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर, प्यार अगर
दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर, कितने भी
काँटे क्यों ना हों राहों में, आवाज़ अगर दिल
से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
ये दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता,
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा!
True Love Shayari For Boyfriend
जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं,
इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं,
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं!
बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों मे प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए!
उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से,
अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से,
वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है,
कि काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से।
सिर्फ सितारो मे ही होती मोहब्बत अगर,
तो इन अल्फाजो को खूबसूरती कौन देता,
बस पत्थर बन कर रह जाता ताजमहल,
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता!
माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही,
पर ये सच है के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही..
Meri ek khwahish hai jo tum ho,
Meri ek chahat hai jo tum ho,
Ek hi meri dua ek hi meri fariyad
Bas ek hi meri mohabbat hai jo tum ho
Meri chahate badhne lagi hai,
Mujhe teri jarurt hone lagi hai,
Bas bahon mein raho tum meri
Mujhe tum se mohabbat hone lagi hai.
➡️➡️ Have a look at the Valentine’s Day Shayari For Boyfriend With Images ⬅️⬅️
Meri Mohabbaat Hai Woh Koi Majboori To Nahin,
Woh Mujhee Chahe Ya Mil Jayee, Zaroori Too Nahin,
Yeh Kuch Kam Hai Ke Base Hai Meri Saanson Mein,
Woh Saaamne Ho Meri Aankhonn Ke Zaroori To Nahin
Kasoor na unka tha na mera,
Hum dono hi rishton ki rashme nibhate rahe,
Wo dosti ka ahsaas jatate rahe,
Aur hum mohabbat ko dil me chhupate rahe..!!
We hope that you have liked our collection of Real Love Shayari. If you have some new Shayari feel free to comment them down below.
Don’t Miss These Best Gifts for GirlFriend Under Rs. 500/- ?