Presenting you Miss U Papa Quotes In Hindi (मिस यू पापा शायरी) for 2023. This article contains miss u papa poems in Hindi to describe your love towards your father. Father is a special person of our lives and we realize his importance only when he is not with us. This article has quotes related to miss u dad status in Hindi and status for father in Hindi to describe your feelings whenever you miss your dad. These miss u papa quotes in Hindi will definitely make him feel happy and special. Show your love and devotion with deep feelings to your father by sending him, miss u papa poems in hindi.
Copy these Miss U Papa Quotes In Hindi and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.
Miss U Papa Shayari In Hindi
50+ Miss U Papa Quotes In Hindi
प्यार का सागर ले आते
फिर चाहे कुछ न कह पाते
बिन बोले ही समझ जाते
दुःख के हर कोने में
खड़ा उनको पहले से पाया
न हो तो रोती है जिदे
ख्वाहिशो का ढेर होता है
पिता है तो हमेशा
बच्चो का दिल शेर होता है
➡️➡️Click here to see these Miss you Papa Shayari Images in Hindi ⬅️⬅️
अपने बच्चो की ख्वाहिशो को पूरा करते करते
उस पिता ने खुद को कितना खो दिया पता ही नहीं चला
उम्र भर एक पैर पर दौड़ता है हर पिता
अपने बच्चो को उनके पैरो पर खड़ा करने के लिए
मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता ,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी , मेरी पहचान है पिता।
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है ,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है ,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता
जन्म दिया है अगर माँ ने
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता
जब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पता
तब याद आतें है मुझे अपने प्यारे पिता
लगते हैं वो बाहर से थोड़े सख्त
पर हमेशा देते हैं मुझको अपना वक़्त
मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है
वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये
मज़िल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी ज़िन्दगी की फ़िक्र बहुत है
मार डालती दुनिया कब की हमे
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है
Miss U Dad Status In Hindi
जब भी पिताजी बाज़ार जाते हैं
मेरे लिये ज़रूर कुछ लाते हैं
आँखों के सामने हर पल आपको पाया है
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है
आपके बिना हम जियें भी तो कैसे
भला अपनी अपनी जान के बिना भी कोई जी पाया है
दुनिया में पिता से सच्चा दोस्त और कोई नहीं होता
हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगो की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है पिता को
न चेहरे पर थकावट देखी
न प्यार में मिलावट देखी
➡️➡️See these Happy Father’s Day Quotes in Hindi ⬅️⬅️
सारी दुनिआ फ़िक्र करना छोड़ सकती है
लेकिन पिता नहीं
सख्त राहों में सफर आसान सा लगता है
ये मेरे पिता की दुआओ का असर लगता है
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ पापा
भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए और क्या होगी
क़दर पिता की कोई जान लेगा
अपनी जन्नत को दुनिया में ही पहचान लेगा
पूरी दुनिआ जीत कर भी अगर माँ बाप का दिल न जीता
तो वो जीत हार के सामान है
Status For Father In Hindi
चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से…
सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है
हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है
कि उसके पापा मुस्कराते रहे
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा
मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर
तुम जान लुटाते हो पापा
मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है
पापा आप मेरा वो गुरूर है
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता
हर लड़की का पहला प्यार उसके पापा
➡️➡️Share these Best Father’s Day Images For Whatsapp ⬅️⬅️
बाजार में सब कुछ मिलता है बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है
Miss U Papa Poems In Hindi
छोटी सी उंगली पकड़कर
चलना उन्होंने सीखाया
जीवन के हर पहलु को
अपने अनुभव से बताया
हर उलझन को उन्होंने
अपना दुःख समझ सुलझाया
दूर रहकर भी हमेशा
प्यार उन्होंने हम पर बरसाया
माँ घर का गौरव तो पिता घर का अस्तित्वा होते हैं.
माँ के पास अश्रुधारा तो पिता के पास संयम होता है.
मेरे कदम कैसे डगमगाएंगे
मुझे मेरे पापा ने चलना सिखाया हैं
क्यूं कि छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं.
असमंजस के पलों में,
अपना विश्वाश दिलाया
उनके इस विश्वास को
अपना आत्म विश्वास बनाया
ऐसे पिता के प्यार से
बड़ा कोई प्यार न पाया
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है
➡️➡️Must see these Quotes on Father in Hindi ⬅️⬅️
मंज़िल दूर और सफ़र बहुत है .
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है .
मार डालती ये दुनिया कब की हमे .
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है
जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी
मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
पापा का प्यार निराला है
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं
यही रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है
नींद अपनी भुला के सुलाया है हमको
आंसू अपने गिरा के हसाया हमको
दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को
ज़माना माँ-बाप कहता है जिसको
Miss U Papa Quotes In Hindi
मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है
पिताजी साथ हैं, तो खुश हर पर्व है
मुझे छाँव में रखकर खुद जलता रहा धूप में
मैंने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में
पिता एक ऐसी हस्ती है
जो अपनी पूरी उम्र
औलाद की ख्वाहिशे पूरी करने में गुज़ार देता है
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है
सक्षम हूँ समर्थ हूँ
फिर भी वो साहस नहीं
जो पापा की उंगली पकड़ कर आता था
पिता की दौलत नहीं
उसका साया ही काफी होता है
सिमटती दिखे उन्हें मेरी ख्वाहिशे अगर
दाल देते है पापा परदे अपनी निजी ज़रूरतों पर
जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा
मैंने पापा से अमीर इंसान कही नहीं देखा
➡️➡️Have a look at these amazing Father and Daughter Images with Quotes ⬅️⬅️
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
We hope that you have liked our collection of Miss U Papa Quotes In Hindi. If you have some new quotes feel free to comment them down below.