Presenting you Love Quotes In Hindi For Girlfriend (रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी) for 2023. Send these best love quotes in Hindi for girlfriend to make her feel happy and loved. This article has a large collection of romantic love quotes in Hindi for girlfriend along with cute love quotes in Hindi for girlfriend and true love quotes in Hindi for girlfriend which describes your true love and care towards her. Express your feelings to your girlfriend by sending her these romantic love quotes in Hindi for her.
Copy these Love Quotes In Hindi For Girlfriend and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.
Best Love Quotes In Hindi For Girlfriend
50+ Love Quotes In Hindi For Girlfriend
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा
प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे, दूसरा कोई और नही
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है
इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये,
वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये
➡️➡️See these Romantic Shayari with Images for Facebook ⬅️⬅️
कभी अलफ़ाज़ भूल जाऊ कभी ख्याल भूल जाऊ
तुझे इस कदर चाहू की अपनी सांस भूल जाऊ
अगर मैं जानता हूँ कि प्यार क्या है,
तो इसकी वज़ह सिर्फ तुम हो
तू मुझें मिले या ना मिले,
मेरी तो बस यही दुआ है कि तुझें ज़माने की हर ख़ुशी मिले।
प्यार उससे इस क़दर करता चला जाऊं ,
वो ज़ख्म दे और मैं भरता चला जाऊ
उसकी ज़िद है की वो मुझे मार ही डाले ,
तो मेरी भी ज़िद है की उसपे मरता चला जाऊ
Check Out These Amazing Gifts For GirlFriend Under Rs. 1000/- ?
जिसके साथ आप हँस सकते हो उसके साथ पूरा दिन बिता सकते हो,
लेकिन जिसके साथ आप रो सकते हो उसके साथ आप पूरी ज़िन्दगीं बिता सकते हो।
ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं,
प्यार से नहीं, रुसवाई से डरते हैं,
मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं.
Romantic Love Quotes In Hindi For Girlfriend
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..
कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।
आपका वक्त कितना भी बुरा क्यों ना हो,
लेकिन सच्चा प्यार करनें वाला आपको कभी भी अकेला नहीं छोड़ सकता
➡️➡️Click here to see the Love Shayari for GF in Hindi ⬅️⬅️
तेरी सादगी को निहारने का दिल करता हैं ,
तमाम उम्र तेरे नाम करने का दिल करता है ,
एक मुकम्मल शायरी हैं तू कुदरत की ,
तुजे ग़ज़ल बनाके जुबान पे लाने का दिल करता है
मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी हैं ,
दिल के कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी हैं
कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ,
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
तुम्हारी पलकों में बसा हुआ एक ख्वाब हूँ
कही अधूरा टूट के बिखर न जाऊं
तुम्हारी आँखों में झलकता हुआ एक आंसूं हूँ
कही बह कर रेत में मिल न जाऊं
तुम्हारे दिल में बसा हुआ एक अरमान हूँ
कही धड़कन मैं दब कर खो ना जाऊं
तुम्हारे होठों पर बस्सी एक हस्सी हु
कही कभी गम में मैं बदल न जाऊ
तुम्हारे लबो पर थिरकती हुई एक कपकपी हूँ
कही छूने से थिरकना भूल न जाऊं
मुझे हरदम सीने से लगाए रखना तू
कही जुदा हो के कई दुनिया की भीड़ में खो न जाऊ
तुम्हारे जिस्म में बस्सी हुई एक रूह हु
कही बिछड़ के मर न जाऊं
Cute Love Quotes In Hindi For Girlfriend
हमे कहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई
मुझे तेरा साथ…जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है…तब तक जिंदगी चाहिये
ज़ुल्फ़ों में तेरी हैं मेरी जन्नत बसी ,
हर गम को छुपा लेती है तेरी ये दिलकश हंसी
किसी की जिंदगी सिर्फ दो वजह से बदलती है,
एक कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी में आ जाये,
दूसरा कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी से चला जाये।
मेरी हर याद में तेरी सूरत हैं बसी,
जो तुम मिल जाओ तो मेरी दुनिया में आ जाये दिलकशी
इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं!
गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत!
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं!
True Love Quotes In Hindi For Girlfriend
जो लड़की आपकी बात सुन कर,
आपको पागल कहती है ना वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता
कितने लोगों से मेरे गहरे रिश्ते थे
मगर तेरा चेहरा ही सिर्फ मेरी दुआओं में रहा !
चाहे तू मुझे कभी मिले या न मिले..
लेकिन मेरे हिस्से की भी सारी खुशी तुझे मिले
पलको से आँखो की हिफाजत होती है
धडकन दिल की अमानत होती है
ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है
➡️➡️You can’t miss these Propose Shayari Images in Hindi ⬅️⬅️
फिर से वह सपने सजाने चला हूँ .
उम्मीदों के सारे दीये जलाने चला हूँ
अंजाम तो मेरा बुरा ही होगा
फिर भी तुम्हें अपना बनाने चला हूँ
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
Love Quotes In Hindi For Her
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर।
प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए
कि किसी तीसरे इंसान की वजह से कभी न टूटे।
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही,
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही।
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है…
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है..
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं
Love Quotes For Her
तुझे प्यार मैं इतनी शिद्दत से करू
की उस मीठे दर्द से तेरी आह निकल जाये
➡️➡️ Have a look at these Romantic Baarish Shayari for BF ⬅️⬅️
दर्द से तेरी आँखों से आंसू झलक जाये
और तू मन से सिर्फ मेरी हो जाये
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है
ये न सोचा कभी हमने
कि हमने दोस्तों’ से लिया क्या है
हमने तो खुद से पूछा सदा
कि हमने उनको दिया क्या है !
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे
फिर न होंगी कोई तमन्ना मुझे मेरे रब से ,
मेरे जिस्म को ज़िंदा रखने वाली मेरी रूह की ज़ज्बात बन जाओ
भुला न सकोगे मुझे भूल कर तुम ,
मैं अक्सर खयालो में आता रहूँगा ,
कभी याद बनकर तो कभी ख्वाब बनकर
मैं नींदे तुम्हारी चुराता रहूँगा
मेरी ज़िंदगानी की एक प्यारी सी सौगात बन जाओ ,
मेरी तमन्नाओ की एक लम्बी सी रात बन जाओ
➡️➡️Download these Love Couple Shayari Images in Hindi ⬅️⬅️
बनके हसी आज तेरे होठों को छू जाना चाहता हूँ,
खवाब बनके तेरे ख्यालों में आना चाहता हूँ
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने!
We hope that you have liked our collection of Love Quotes In Hindi For Girlfriend. If you have some new quotes feel free to comment them down below.
Don’t miss these Top 10 Gifts for GirlFriend Under Rs. 500/- ❤️