ShayariFever presents 50+ Emotional Shayari in Hindi on life for 2023 (ज़िन्दगी शायरी). Express your feelings of life with these emotional Zindagi Shayari. Share amazing shero Shayari in Hindi on life with your friends and family. Share your feelings and the way you live. Spread the goodness with these Zindagi Shayari.
Emotional Shayari In Hindi On Life
Shayari Zindagi Ki
फुर्सत में करेंगे
तुझसे हिसाब-ए-ज़िन्दगी
अभी तो उलझे है
खुद को सुलझाने में
इन्सान ख्वाहिशो से बंधा
एक जिद्दी परिंदा है
जो उम्मीदों से ही घायल है
और उम्मीदों से ही जिंदा है
ज़िन्दगी में एक बात
हमेशा याद रखना
हमें तब तक कोई
हरा नहीं सकता
जब तक हम खुद से
न हार जाये
➡️➡️ Do not miss these Best Zindagi Shayari with Images ⬅️⬅️
ए ज़िन्दगी तू इतनी
बद्सलुखी न कर
कौन सा यहा हम
बार-बार आने वाले है
मैंने ज़िन्दगी से पूछा
सबको इतना दर्द क्यों देती हो
ज़िन्दगी ने हस कर जवाब दिया
हम तो सब को ख़ुशी देते है
पर एक की ख़ुशी दूसरे का
दर्द बन जाती है
किसी दिन ज़िंदगानी में करिश्मा क्यूं नहीं होता,
हर दिन जाग जाता हूँ ज़िन्दा क्यूं नहीं होता,
मेरी इक ज़िन्दगी में कितने हिस्सेदार हैं लेकिन,
किसी की ज़िंदगी में मेरा हिस्सा क्यूं नहीं होता!
Two Line Life Shayari
अपनी कमजोरियो का जिक्र कभी न करना
जमाने मैं लोग कटी पतंग को जम कर लुटा करते है
एक जरूरत छुपी होती है जब कोई कहता है
“मुझे अकेला छोङ दो”
वो मुझे भूल ही गया होगा,
इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता.
➡️➡️ Do not miss this Sad Shayari in Hindi for Life ⬅️⬅️
टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी !!
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,
जो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए
नही मांगता ए खुदा की जिंदगी सौ साल की दे,
दे भले चंद लम्हो की मगर कमाल की दे।
अगर दुनिया को समझने की सोचते हो,
तो कभी इसको समझा ना सकोगे तुम,
अगर की परवाह दुनिया की बातों की तुमने,
तो कभी भी मुझको पा ना सकोगे तुम!!
Shero Shayari In Hindi On Life
नन्हे से दिल में अरमान कोइ रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोइ रखना,
अच्छे नहीं लगते जब तुम रहते हो उदास,
इन होठों पे सदा मुस्कान कोइ रखना!
क्या है ज़िन्दगी
देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी
पढो तो किताब है ज़िन्दगी
सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी
➡️➡️ Click here and have a look at these Pain Quotes with Images in English ⬅️⬅️
होक मायूस न यु शाम
की तरह ढलते रहिये
ज़िन्दगी एक भोर है सूरज
की तरह निकलते रहिये
ग़म न कर ज़िन्दगी बहुत बड़ी है
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख
तकदीर खुद तुझसे मिलने बहार खड़ी है
ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना
कभी किसी बात पर निराश मत होना
ये ज़िन्दगी एक संगर्ष है
चलती ही रहेगी
सो सुख पा कर भी सुखी न हो
पर एक ग़म का दुःख मनाता है
तभी तो कैसी करामात है कुदरत की
लाश तो तैर जाती है पानी में
पर जिन्दा आदमी डूब जाता है
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।
Emotional Life Shayari
खुद को इतना भी मत बचाया कर,
बारिशें होतो भीग जाया कर,
चाँद लाकर कोई नहीं देगा,
अपने चेहरे से जगमगाया कर,
दर्द आँखों से मत बहाया कर,
काम ले कुछ हसीन होंठो से,
बातों-बातों में मुस्कुराया कर!
मुश्किलें जरुर हैं
मगर ठहरा नहीं हूँ मैं
मंजिल से जरा कह दो
अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िन्दगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा
जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं
ज़िंदगी है थोड़ा आहिस्ता चल,
कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल,
एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर,
कौन है किस राह पर आहिस्ता चल!
➡️➡️ Have a look at these Zindagi Shayari Status Videos Download ⬅️⬅️
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!
Life Shayari In Hindi
ज़िन्दगी तमाशा है और इस तमाशे में,
खेल हम बिगाड़ेंगे, खेल को बनाने में,
कारवां रुके तो उनका भी कुछ ख्याल आता है,
जो सफ़र में पिछड़े हैं, रास्ता बनाने में!
अब आंसुओ को आँखों मे सजना होगा,
चिराग बुझ गये खुद को जलना होगा,
ना समझना की तुमसे बिछड़के खुश हैं हम,
हमें लोगों की खातिर मुस्कुराना होगा!!
मेरी खामोशी थी जो सबकुछ सह गयी,
उसकी यादें ही अब इस दिल में रह गयी,
थी शायद उसकी भी कोई मज़बूरी,
जो मेरी जिंदगी की कहानी अधूरी ही रह गयी!!
आज हम हैं, कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे, तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटो गे जिंदगी के ये पन्ने..
तो शायद आप की आँखों से भी बरसातें होंगी।
रूठे हुए हैं जो हमसे, हम उनको खुद ही माना लेंगे,
सोई हुई अपनी किस्मत को, हम फिर से यारों जगा लेंगे!!
कुदरत का यह उसूल है, की आना जाना है बारी बारी,
क्या करेंगे यारो वो मोहब्बत, जिनको सिर्फ़ धन दौलत है प्यारी!!
शाम का सबर है और रात का सफर है
कुछ पाने का सबब है
कुछ खोने का सबक है
Emotional Shayari On Life In Hindi
ज़िंदगी हसने का नाम है,
रोना किस काम का,
जाने वाले चले गये,
उनके लिए दिल दुखाना किस काम का!!
कुछ पन्नो मे फूल खिल जाते है,
कुछ अनजाने भी अपने बन जाते है,
कुछ लाशो को कफ़न नसीब नही होता,
तो कुछ लाशो पर ताजमहल बन जाते हैं!!
टूटा हुआ फूल खुशबु दे जाता है,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई प्यार में ज़िंदगी,
तो कोई ज़िंदगी में प्यार दे जाता है!!
तकदीर के खेल से निराश नही होते,
ज़िंदगी मे कभी उदास नही होते,
हाथो की लकीरो पे यकीन मत करना,
तकदीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नही होते!!
मिले जो अगर खुदा तो पूछेंगे उसे,
की मेरी किस्मत को ऐसा क्यूँ बना दिया,
झुकना पड़ा मुझे हर छोटे बड़े के सामने,
इतना नीचे क्यूँ मुझ को गिरा दिया!!
Zindagi Ki Shayari
कुछ नहीं है आज मेरे शब्दों के गुलदस्ते में,
कभी कभी मेरी खामोशियाँ भी पढ लिया करो…!!
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का..
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा कर के रोया!!
ज़िन्दगी का अनुभव थोड़ा कच्चा है,
जितना समय गुज़र गया.. अच्छा है,
अपना घरौंदा ख़ुशी से चहके सदा,
हम बड़े हो गए पर दिल तो बच्चा है।
जिंदगी के राज है तो राज रहने दो,
अगर हैं कोई एतराज तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो!
➡️➡️ You will definitely Smile after reading Smile Quotes with Images in English ⬅️⬅️
अपनी ही तरह से परेशान है हर कोई,
इस तपती धूंप के लिए कोई दरख़्त नहीं है,
किसी के पास खाने के लिये रोटी नहीं है,
और किसी के पास रोटी खाने का वक़्त नहीं है!
कल खो दिया आज के लिये,
आज खो दिया कल के लिये,
कभी जी ना सके हम आज आज के लिये,
बीत रही है जिदंगी.. कल आज और कल के लिये!
सब के दिलों का एहसास अलग होता है,
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है,
आँखें तो सब की एक जैसी ही होती है,
पर सब का देखने का अंदाज़ अलग होता है!
मशहूर होना लेकिन कभी मगरूर मत होना,
छू लो कदम कामयाबी के लेकिन कभी अपनों से दूर मत होना,
जिंदगी में खूब मिल जायेगी दौलत और शोहरत पर,
अपने ही आखिर अपने होते हैं ये बात कभी भूल मत जाना!
खुबसूरत रिश्ता है मेरा और भगवान के बीच में,
ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता नहीं!
मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो,
कई अपने मेरे बदल गये अब तो,
करते थे बात आँधियों में साथ देने की..
हवा चली और सब मुकर गये अब तो।
जिंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोडपर चलना जानता है,
कुछ पा कर तो हर कोई मुस्कुराता है,
जिंदगी उसी की है..
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है।
सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,
दुआ है दिल से सबको सुखद आज,
और एक बेहतर कल दे..
सफर ज़िन्दगी का बहुत ही हसीन है,
सभी को किसी न किसी की तालाश है,
किसी के पास मंज़िल है तो राह नहीं,
और किसी के पास राह है तो मंज़िल नहीं।
कदर कर लो उनकी जो तुमसे,
बिना मतलब की चाहत करते है,
दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम,
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है!
सब के दिलों का एहसास अलग होता है,
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है,
आँखें तो सब की एक जैसी ही होती है,
पर सब का देखने का अंदाज़ अलग होता है!
We hope that you have liked our collection of Emotional Life Shayari. If you have some new Shayari feel free to comment them down below.