ShayariFever presents you Best Compliments For Girlfriend In Hindi (तारीफ शायरी गर्लफ्रेंड के लिए) for 2023. Appreciation is an important gesture of displaying love and affection. In this article, you will get some of the best Tareef Shayari In Hindi For Girlfriend. You can also have a look at Shayari For Praising Beauty In Hindi and Shayari On Beauty For GF. Share these amazing Girlfriend Ki Tareef Shayari, to make her feel happy & special.
Copy these Pyar Bhari Shayari For Gf Hindi and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.
Best Compliments For Girlfriend In Hindi
50+ Tareef Shayari For Girlfriend for 2023
तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ,
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा-सा गुलाब मंगवाता,
पर सोचा,
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ…
सजती रहे प्यार की महफ़िल
हर पल सुहानी रहे;
आप जिंदगी में इतने खुशनसीब रहें कि
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे
हम पर यूँ बार बार इश्क का इल्जाम न लगाया कर,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो
➡️➡️Check the latest I Love You Propose Shayari Here ⬅️⬅️
मेरे हमदम तुम्हें बड़ी फुर्सत में बनाया है,
जुल्फें ये तुम्हारी बादल की याद दिला दें,
नज़र भर देख लो जो किसी को,
नेक दिल इंसान की भी नियत बिगड़ जाए
बड़ी मुद्दत से इंतजार मे हू, आपके सिरहाने नींद के लिए,
अपनी बाहो का सहारा देके मुझे ये हसीन ख्वाब दीजिए!!
आप जब सामने से गुजर जाते है,
अरमान दिल के उभर जाते है,
देख कर आपकी प्यारी सूरत,
सहमे हुए फूल भी निखर जाते है!!
सबके चेहरे में वो बात नही होती,
थोड़े से अंधेरे में रात नही होती,
ज़िंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते है,
क्या करे उन्ही से आज कल मुलाकात नही होती
दिल है हमारा, दिल मे है नाम तुम्हारा,
हर याद मे है चेहरा तुम्हारा साथ नही तो क्या हुवा,
ज़िंदगी भर दोस्ती निभाने का वादा है हमारा
हर रोज आपकी यादो मे खोते हे,
आपकी तस्वीर आँखो मे लेके सोते हे,
बह ना जाए ये तस्वीर आँखो से,
इसलिए हम आँखो से नही दिल से रोते
तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा है तू
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है
Best Tareef Shayari In Hindi For Girlfriend
हस्ते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमानों के बीच!
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है…
Here Are Some Awesome Personalised Gift Ideas For Your GF ?
यही दुआ करते है खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में कभी कोई ग़म ना हो
जन्मदिन पर मिले हज़ारों दुआये
चाहे उनमें शामिल हम ना हो
➡️➡️ See the Best True Love Shayari for Girlfriend ⬅️⬅️
कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,
कि परेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं,
उनकी बातों का अजी क्या कहिये,
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं
मोहब्बत से अपनी सवारू तुझे,
बाहों में लेकर दिल में उतारू तुझे,
बसा के तुझे अपनी आँखों में,
इश्क़ अपना बना लू तुझे
गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है,
पर खुसबु हवा मे बरकरार रहती है,
जाने वाले तो छोड़ के चले जाते हैं,
पर एहसास तो दिलों मे बरकरार रहते हैं!!
मेरी चाहतें तुमसे अलग कब हैं,
दिल की बातें तुमसे छुपी कब हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर ज़िंदगी को साँसों की ज़रूरत कब है
मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल दूँ
इस सारे जहां में बे-मिसाल हो तुम
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मँगवाता,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू
जानते है सब फिर भी अंजान बनते है,
इस तरह वो हमें परेशान करते है,
पूछते है हमसे की तुम्हे क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर ये सवाल करते है
दिल की नाज़ुक धड़कनो को,
मेरे सनम तुमने धड़कना सीखा दिया,
जब से मिला है तेरा प्यार दिल को,
गम मे भी मुस्कुराना सीखा दिया
Shayari For Praising Beauty In Hindi
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा
सबसे हसीं चहरे की तरह तुम्हारा
दिल भी बहुत प्यारा है
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है।
इस डर से कभी गौर से देखा नहीं तुझको,
कहते हैं कि लग जाती है अपनों की नज़र भी।
➡️➡️Must see Couple Shayari Images here ⬅️⬅️
तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो आईना,
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।
मत मुस्कुराओ इतना की
फूलो को खबर लग जाये
की वो करे तारीफ तुम्हारी
और तुम्हे उनकी नज़र लग जाये
चाँद से हसीं है चांदनी,
चांदनी से हसीं है रात,
रात से हसीं है चाँद,
और चाँद से हसीं है आप
तेरा अंदाज़-ए-सँवरना भी क्या कमाल है,
तुझे देखूं तो दिल धड़के ना देखूं तो बेचैन रहूँ
हुस्न दिखा कर भला कब हुई है मोहब्बत,
वो तो काजल लगा कर हमारी जान ले गयी
Shayari On Beauty For Gf
हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है,
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं
इश्क़ का अपना गुरूर, हुस्न की अपनी अदा,
उन से आया ना गया हम से भुला ना गया
ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें
तुम्हारी शख्सियत की खबर,
कभी हमारी आँखो से आकर पूछो
कितने लाजवाब हो तुम
तू देख या ना देख, तेरे देखने का गम नही;
पर तेरी ये ना देखने की अदा देखने से कम नही
ढाया है खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर,
तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क़ देकर
उनके हुस्न का आलम न पूछिये,
बस तस्वीर हो गया हूँ, तस्वीर देखकर
➡️➡️Don’t miss these Love Quotes in Hindi for GF ⬅️⬅️
आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन,
मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है
याद नही करोगे तो भुला भी ना सकोगे,
मेरा ख्याल ज़हन से मिटा भी ना सकोगे,
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे,
तो सारी उमर मुस्कुरा ना सकोगे
उसके हुस्न की तारीफ में क्या कहिए, कोई शहज़ादी ज़मीन पर उतर आई है,
ए बनाने वाले लगता जैसे, कोई संगमरमर की मूरत तूने बनाई है…
Girlfriend Ki Tareef Shayari
नक़ाब तो उनका सिर से लेकर पाँव तक था,
मगर आँखें बयान कर रही थी की मोहब्बत की शौकीन वो भी थी!
हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
मैं लिख दूँ उमर तुम्हारी चाँद सितारों से,
जनमदिन मनाऊं मैं फूलो की बहारो से,
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं लेकर आऊं,
महफ़िल ये सजाऊँ मैं हर हसीन नज़ारो से
क्या मांगू खुदा से आप को पाने के बाद,
किसका करू इंतेज़ार ज़िंदगी मे आपके आने के बाद,
क्यू प्यार पे जान लुटाते हैं लोग,
आज मालूम हुआ हैं आप को पाने के बाद
कितना हसीन चाँद सा चेहरा है,
उसपे शबाब का रंग गहरा है,
खुदा को यकीन ना था वफ़ा पे,
तभी तो एक चाँद पे हज़ारो तारो का पहरा है
आखें खोलू तो चेहरा तुम्हारा हो
बंद करू तो सपना तुम्हारा हो,
मर भी जाऊं तो कोई गम नही,
अगर कफ़न के बदले आँचल तुम्हारा हो
हमारी हर अदा का आईना आप से है,
हमारी हर मंज़िल का रास्ता आप से है,
कभी ना दूर होना हमारी ज़िंदगी से,
हमारी हर खुशी का वास्ता आप से है
➡️➡️Click here to see the Best Love Shayari for GF Images ⬅️⬅️
आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से हमें,
आपकी दोस्ती हमें जान से भी प्यारी लगती है
आपके दीदार को निकल आए है तारे, आपकी खुश्बू से छा गयी है बहारे,
आपके साथ दिखते है कुछ ऐसे नज़ारे,
की छुप छुप के चाँद भी बस आप ही को निहारे..
We hope that you have liked our collection of Best Compliments For Girlfriend In Hindi. If you have some new quotes feel free to comment them down below.
Here Are Some Budget Gift Ideas For GirlFriend Under Rs 300/-