Presenting you Shayari On Mothers Love (माँ पर शायरी) in Hindi for 2023. There’s no one else in this world who can love as a mother does. Mother’s day is a special event to value and recognize a mothers love, care, affection, and hardwork. Make your Mother’s Day bright with some best of the Shayari collection that contains Maa Shayari in 2 Lines, Maa Ki Yaad Shayari and Shayari On Maa Ki Dua to let them know how much we love them. Mothers Day will be celebrated on 12th May of this year.
Copy these Shayari on Mothers Love and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.
Shayari On Mothers Love
50+ Shayari On Mothers Love
खुशी में माँ, ग़म में माँ,
ज़िन्दगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले,
ज़िन्दगी के हर कदम पर,
मुश्किलों को ढाक ले
लोग चले है
जन्नत को पाने के खातिर लेकिन
बेख़बरो को इत्तला कर दो की माँ घर पर ही है
मुझे इतनी फुर्सत कहा की में तकदीर का लिखा देखु
बस माँ की मुस्कराहट देख कर समझ जाता हूँ की मेरी तकदीर बुलंद है
➡️➡️Best Maa Shayari Images in Hindi ⬅️⬅️
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती
पूछता है जब कोई दुनिआ में
प्यार है कहा
मुस्कुरा देता हु और याद आती है माँ
दिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयी,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गयी,
जिस घर मे तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है,
सारी उम्र उस घर को बनाने मे गुजर गयी
माँ के बिना दुनिया की हर चीज़ कोरी है
दुनिया का सबसे सुन्दर संगीत माँ की लोरी है
दुनिआ चाहे कितनी भी तकलीफ दे
मेरी माँ ने मुझे मुस्कुरा कर सबर रखना सिखाया है
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए
Maa Shayari 2 Lines
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ
जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना,
ये माँ का प्यार है बाजार में नहीं मिलता
कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है,
माँ बहुत गुस्से मे होती है तो रो देती है
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे,
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
➡️➡️See the Amazing Lines for Mother in Hindi ⬅️⬅️
माँ की दुआ टाली नहीं जाती
माँ की दुआ खाली नहीं जाती
ये कैसा क़र्ज़ है जिसे मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न आ जाऊं माँ सजदे में रहती है
दुश्मन तो चाहता था मुझको मिटाना मगर,
माँ की दुआओ ने मुझको बचा लिया।
जन्नत के हर लम्हे का दीदार किया था,
गोद में लेकर जब मॉ ने प्यार किया था
Maa Ki Yaad Shayari
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ
➡️➡️Click here to see the Best Mother’s Day Shayari Images in Hindi ⬅️⬅️
प्यार करना कोई तुम से सीखे,
दुलार करना कोई तुम से सीखे,
तुम हो ममता की मूरत
माँ को नाराज करना इन्सान तेरी भूल है,
माँ के क़दमों की मिटटी जन्नत की धूल है
गोद में सुलाकर जब अपनी एक थाप दे,
दुनिया स्वर्ग लगे, माँ नींद में भी झांक ले
मैंने कल सब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज़ पर लफ्ज-ए-माँ रहने दिया
उमर भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ,
मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ जब तू चली गयी
ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मगर मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं
वो माँ ही है
जो हमे दुनिआ से नौ महीने पहले जानती है
जो मांगू वो दे दिया कर
ए ज़िन्दगी मेरी माँ जैसा बन जाया कर
Shayari On Maa Ki Dua
माँ की दुआ
वक़्त तो क्या नसीब भी बदल देती है
कदम जब मंज़िल पा ले तो जज़्बा मुस्कुराता है
दुआए लेकर चलो माँ की तो रास्ता भी मुस्कुराता है
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता
नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ए खुदा,
तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इन्सान बनाती है
ऐ अँधेरे देख मुह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी, घर में उजाला हो गया।
➡️➡️Share these Mother’s Day Status in Hindi ⬅️⬅️
अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है,
दिल न जाने क्यों माँ का नाम लेते ही बहल जाता है
किसी को घर मिला, किसी के हिस्से में दूकान आयी
में घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से में माँ आयी
लबों पर उसके कभी बद-दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती
हर हाल में मुझे अमीर बना के रखती थी
हम गरीब है ये सिर्फ माँ जानती थी
रिश्ते सभी निभा कर देख लिया मेने
माँ के सिवा कोई अपना नहीं होता
Maa Par Shayari In Hindi
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है
सारी दुनिया फ़िक्र करना छोड़ सकती है
लेकिन माँ नहीं
वह डाट कर अपने बच्चो को
खुद अकेले में रोती है
वह माँ है और माँ ऐसे ही होती है
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता हे
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई तबिश …
मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता हे
➡️➡️You can’t miss these Quotes on Mother in Hindi with Images ⬅️⬅️
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निगाहों में बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये
खिदमत की मेने माँ की तो जन्नत महक उठी
माँ ने दुआए दे दी किस्मत चमक उठी
माँ पहले आँसू आते थे,
तो तुम याद आती थी,
आज तूम याद आती हो,
और आँसू निकल जाते हैं
हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,
मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,
बहुत दर्द दिया है इस ज़माने ने मुझको,
सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ
माँ तो जन्नत का एक फूल है,
प्यार करना ही उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फ़िज़ूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है
We hope that you have liked our collection of Shayari On Mothers Love. If you have some new quotes feel free to comment them down below.