WhatsApp Friendship Shayari Video in Hindi (दोस्ती शायरी वीडियो हिन्दी मे) for 2023. Friendships are the best part of our lives and one must always respect friendships because good friendships are like creating a family. Send this Friendship Whatsapp Status Video to make the people realize the importance of friendships in life. Here you can get a large collection of Dosti Whatsapp Status Video along with Dosti Shayari. Express your feelings and send this Friendship Shayari Video to your friends.
Download these Friendship Shayari Videos and use it as WhatsApp Video Status or send it on Facebook, Instagram or any other social media platform.
Friendship Shayari Video
1st Friendship Shayari Video
अपनी जिंदगी के अलग असूल हैं,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं,
हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी,
अगर यार कहे, यह मेरे बिछाए हुए फूल हैं.
➡️➡️Have a look at these Friendship Day Images with DP ⬅️⬅️
2nd Friendship Shayari Video
हँसना और हँसाना कोशिश
है मेरी ,
हर कोई खुश रहे, यह चाहत
है मेरी ,
भले ही मुझे कोई याद करे
या ना करे ,
लेकिन हर अपने को याद
करना आदत है मेरी
Friendship Whatsapp Status Video Download
3rd Friendship Shayari Video
खता हो गयी तो सजा बता दो,
दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो,
देर हो गयी है याद करने में ज़रूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।
4th Friendship Shayari Video
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..
Dosti Shayari Video Download
5th Friendship Shayari Video
सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयीकोई gilfriend में busy है
कोई बीवी के पीछे crazy हैंकिसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नहीकोई पढने में डूबा है
किसी की दो दो महबूबा हैंसारे यार गुम हो गये हैं
तू से आप और तुम हो गये हैकोई hello बोल कर formality करता हैं
कोई बात न करने के लिए guilty करता हैंवक़्त वक़्त की बात हैं
किसी ने number save किया
किसी ने अजनबी सा behave कियामाना के अब हम साथ नही है
पर चुप चुप रहने भी तो बात नही हैंकभी मिलो तो बोल लिया करो
बंद गांठो को खोल लिया करोशिकायत हो तो दूर करो
पर यारो को खुद से न दूर करो
6th Friendship Shayari Video
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता
Dosti Whatsapp Status Video Download
7th Friendship Shayari Video
खामोशियो में धीमी सी आवाज़ है
तन्हाइयो में भी एक गहरा राज़ है
मिलते नहीं है सबको अच्छे दोस्त यहाँ
आप जो मिले हो हमे खुद पर नाज़ है
8th Friendship Shayari Video
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।
Dosti Whatsapp Status Download
9th Friendship Shayari Video
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे.
10th Friendship Shayari Video
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर
बाते रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है
कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर
Friendship Whatsapp Status In Hindi
11th Friendship Shayari Video
रिश्तो से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आपके जैसा,
उसे ज़िन्दगी से और कोई शिकायत क्या होगी
➡️➡️See these Friendship Day Shayari with Images ⬅️⬅️
We hope that you have liked our collection of Friendship Shayari Video Download. If you have some new quotes feel free to comment them down below.