50+ Shayari On Maa In Hindi (2022) || माँ शायरी २ लाइन्स – Shayari on Mother

Spread the love

Presenting you Shayari On Maa In Hindi (माँ पर शायरी हिंदी में) for 2022. Sending a good Shayari on Mother is the best way to show our gratitude on this Mothers Day. A mothers love cannot be defined and thus this article also has some Emotional Shayari On Mother In Hindi. This article is dedicated to all the mothers who play an important role in our lives. 

Copy these Shayari On Maa In Hindi and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.

Shayari On Maa In Hindi

50+ Shayari On Mother In Hindi

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ

हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए..!

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है

➡️➡️See the Best Maa Shayari Images in Hindi ⬅️⬅️

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा

एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई  …
मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है..

Shayari On Maa In Hindi
Shayari On Maa In Hindi

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो

Maa Shayari 2 Lines

 

माँ हमारी पहली टीचर होती है
और दोस्त भी !

➡️➡️You can’t miss these Shayari on Mother’s Love  ⬅️⬅️

 माँ‬ के लिए क्या ‪शेर‬ लिखूं,
माँ ने ‪मुझे‬ खुद शेर बनाया‬ है.

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ…

Miss U Mom Status In Hindi
Miss U Mom Status In Hindi

माँ ना होती तो हम ना होते,
माँ के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते|

में शुक्रगुजार हूँ उस माँ का
जिस माँ ने मुझे इस दुनिया में लेकर आने का कष्ट उठाया

जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन
जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है !

 इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ
माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !

Shayari On Mother In Hindi

 

माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निगाहों में बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा

➡️➡️Click here to see the Best Mother’s Day Shayari Images in Hindi ⬅️⬅️

मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ
उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है

चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ

Quotes On Mother In Hindi With Images
Quotes On Mother In Hindi With Images

 एक अच्छी माँ
हजारों अध्यापकों के ब
राबर है !

माँ बस बड़ी लड़कियां हैं,
जो अपने बच्चों के लिए जीती हैं ?

 माँ का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे बच्चों की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है !

बेटी बनकर जन्म लिया, पिता का आँगन सजाया
मायके की याद दिल में ,पति के घर को सजाया
माँ बनकर अच्छे संन्स्कारो से, बच्चो की ज़िन्दगी सवारी

Best Shayari On Mother Day In Hindi

माँ पूरी जिंदगी अपने परिवार और अपने बच्चों के ऊपर
अपना जीवन समर्पित कर देती है,
अपने बच्चों में आदर्श और गुण इक्क्ठे करने के लिए
खुद का बलिदान करती है

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!

➡️➡️Share these Mother’s Day Status in Hindi  ⬅️⬅️

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है…
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है…
मार डालती ये दुनिया कब की हमे…
लेकिन ‘माँ’ की दुआओं मैं असर बहुत है!!

बहुत खूबसूरत लब्ज़
तेरे बिना मैं ये दुनिया छोड़ तो दूँ!
पर उसका दिल कैसे दुखा दूँ!
जो रोज़ दरवाजे पर खड़ी कहती है….
“बेटा घर जल्दी आ जाना”

एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो कोई और नही
माँ है मेरी

Mother Day Status In Hindi Font
Mother Day Status In Hindi Font

इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ से
प्यार सिर्फ माँ ही कर सकती हैं

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,
सुबह जब नींद खुलीं तो सर माँ के पैरो पे था

 

Best Lines For Mother In Hindi

माँ तेरे दूध का कर्ज मुजसे कभी अदा नहीं होंगा..
अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा..

जिस घर में माँ होती है, वहां सब कुछ सही रहता हैं

मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ
उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है.

भगवान् हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उसने माँ बनायीं

➡️➡️Have a look at these Quotes on Mother in Hindi with Images ⬅️⬅️

किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपनी ‪माँ‬ से सीखा है मेने….!

 मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता,
क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं

Mom Status In Hindi For Whatsapp
Mom Status In Hindi For Whatsapp

जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच..
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !

Miss U Mom Status In Hindi

 

माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निगाहों में बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये

ज़िन्दगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना
माँ के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ बे घर ना हो

किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा
मै कहता हूँ माँ की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा

Quotes On Mother In Hindi With Image
Quotes On Mother In Hindi With Image

जब जब मैंने लिखा कागज पे माँ का नाम
कलम अदब से कह उठी हो गया चारो धाम

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती

ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता है
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है

एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई यारो
मेने एक बार कहा था के मुझे अंधेरो से डर लगता है

Mother Day Status In Hindi Font

 

बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ
तब जाकर थोडा सा सुकून पाती है माँ

 तुझसे घर हैं तेरे बिन मकान तेरे आँचल से छोटा आसमान
तूने दुनिया को रखा हैं थाम… माँ तुझे सलाम…..!

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
“सुबह आँख खुली तो देखा” मेरा सर माँ के कदमों में था 

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे।
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !

मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ…!

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ‘आसमां’ कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे ‘माँ’ कहते हैं..!

हम कभी भी किसी को भी बेफकूफ बना सकते हैं,
लेकिन माँ को ?…….हा हा हा ! कभी नहीं ?

मत कहिये की मेरे साथ रहती हैं माँ
कहिए की माँ के साथ हम रहते हैं…

Best Shayari On Mother Day In Hindi
Best Shayari On Mother Day In Hindi

 

We hope that you have liked our collection of Shayari On Maa In Hindi. If you have some new quotes feel free to comment them down below.

Leave a Comment