Motivational Shayari By Gulzar | Inspiring Quotes By Gulzar (गुलज़ार साहब की शायरी)

Spread the love

ShayariFever presents you 50+ Motivational Shayari by Gulzar (गुलज़ार साहब की मोटिवेशनल शायरी स्टेटस इन हिंदी) for 2023. Everyone needs some motivation in their life. Here we have shortlisted some of the best Gulzar Motivational Quotes in Hindi to get you inspired for every day. You can use these inspiring quotes status on your WhatsApp or any other social media platform. Read these motivational Shayari in 2 lines and work hard in life with positivity.

Motivational Shayari By Gulzar

Best inspiring Shayari by Gulzar 

अपने माज़ी की जुस्तुजू में बहार
पीले पत्ते तलाश करती है
-गुलज़ार

आइना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई
-गुलज़ार

➡️➡️Have a look at Inspirational Dream Quotes With Images in English ⬅️⬅️

आग में क्या क्या जला है शब भर
कितनी ख़ुश-रंग दिखाई दी है
-गुलज़ार

कोई ख़ामोश ज़ख़्म लगती है
ज़िंदगी एक नज़्म लगती है
-गुलज़ार

गुलज़ार साहिब के कुछ कोट्स और शायरी
गुलज़ार साहिब के कुछ कोट्स और शायरी

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा
-गुलज़ार

मुख़्तसर सा गुरूर भी ज़रूरी होता है
जीने के लिए
ज़्यादा झुक के मिले तो
दुनिया पीठ को पायदान बना लेती है
-गुलज़ार

लगता है ज़िन्दगी आज खफा है
चलिए छोड़िये, कोनसी पहली दफा है
-गुलज़ार

Gulzar Shayari On Life
Gulzar Shayari On Life

ज़िन्दगी ये तेरी खरोंचे है मुझ पर या
तू मुझे तराशने की कोशिश में है
-गुलज़ार

​​​नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।

Inspiring Quotes By Gulzar

अपने साए से चौंक जाते हैं
उम्र गुज़री है इस क़दर तन्हा
-गुलज़ार

“कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती हैं ”
-गुलज़ार

“अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरंत समझमें नहीं आते उन्हें पढना पड़ता हैं ”
-गुलज़ार

“बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती ”
-गुलज़ार

Best Inspirational Shayari By Gulzar
Best Inspirational Shayari By Gulzar

“एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौसले को ‘ज़िंदगी’ कहते हैं ”
-गुलज़ार

“तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं ”
-गुलज़ार

“घर में अपनों से उतना ही रूठो
की आपकी बात और दूसरों की इज्जत,
दोनों बरक़रार रह सके ”
-गुलज़ार

➡️➡️ See this 2-Line Short Inspirational Quotes in Hindi ⬅️⬅️

“कौन कहता हैं की हम झूठ नहीं बोलते
एक बार खैरियत तो पूछ के देखियें  ”
-गुलज़ार

“सीने में धड़कता जो हिस्सा हैं
उसी का तो ये सारा किस्सा हैं ”
-गुलज़ार

कोई ख़ामोश ज़ख़्म लगती है
ज़िंदगी एक नज़्म लगती है
-गुलज़ार

चूल्हे नहीं जलाए कि बस्ती ही जल गई
कुछ रोज़ हो गए हैं अब उठता नहीं धुआँ
-गुलज़ार

जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ
उस ने सदियों की जुदाई दी है
-गुलज़ार

कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़
किसी की आँख में हम को भी इंतिज़ार दिखे
-गुलज़ार

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

Best Inspirational Shayari By Gulzar

“कैसे करें हम ख़ुद को तेरे प्यार के काबिल,
जब हम बदलते हैं, तुम शर्ते बादल देते हो ”
-गुलज़ार

एक मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती
मगर एक मिनट सोच कर लिया गया फैसला
पूरी ज़िन्दगी बदल देता है
-गुलज़ार

चाय दूसरी चीज़ है जिससे आंखे खुलती है
धोका अभी भी पहले नंबर पर है
-गुलज़ार

“किसी पर मर जाने से होती हैं मुहब्बत,
इश्क जिंदा लोगों का नहीं ”
-गुलज़ार 

Motivational Shayari By Gulzar
Motivational Shayari By Gulzar

“तन्हाई की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं,
बेबसी की छत के नीचे, कोई किसी को भूल रहा हैं ”
-गुलज़ार

ज़िन्दगी छोटी नहीं होती
लोग जीना ही देर से शुरू करते है
-गुलज़ार

तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है
लेकिन पूरी उसी की होती है जो तकदीर साथ लेकर आता है
-गुलज़ार

➡️➡️ You might also like these Smile Quotes with Images in English ⬅️⬅️

आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इसमें ज़िन्दगी बिता दो ,पल तो ये जाने वाला है
-गुलज़ार

ज़िन्दगी छोटी नहीं होती
लोग जीना ही देरी से शुरू करते है
-गुलज़ार

Gulzar Motivational Quotes

“वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं ”
-गुलज़ार

“तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं ”
-गुलज़ार

राख को भी कुरेद कर देखो
अभी जलता हो कोई पल शायद
-गुलज़ार

“शोर की तो उम्र होती हैं
ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं ”
-गुलज़ार

Gulzar Motivational Quotes
Gulzar Motivational Quotes

“कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आती
जब तक ख़ुद पर ना गुजरे ”
-गुलज़ार 

“शायर बनना बहुत आसान हैं
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए ”
-गुलज़ार

ख्वाब टूटे है मगर हौसले तो ज़िंदा है
हम वो शख्स है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है
-गुलज़ार

वही दीये हाथो को जला देते है
जिसको हम हवा से बचा रहे होते है
-गुलज़ार

➡️➡️ The best 2 Line Inspirational Shayaris in Hindi is here ⬅️⬅️

वक़्त रहता नहीं कही टिक कर
आदत इसकी भी आदमी सी है
-गुलज़ार

कुछ ज़ख्मो की कोई उम्र नहीं होती
ताउम्र साथ चलते है जिस्म के ख़ाक होने तक
-गुलज़ार

Gulzar Shayari On Life

“कभी तो चौक के देखे को हमारी तरफ़,
किसी की आँखों में हमको भी को इंतजार दिखे ”
-गुलज़ार

“थोडा सा हस के थोडा सा रुलाके
पल यही जानेवाले हैं ”
-गुलज़ार

“वक्त रहता नहीं कही भी टिक कर,
आदत इस की भी इंसान जैसी है ”
-गुलज़ार

“हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं नहीं छोड़ा करते,
वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते ”
-गुलज़ार

➡️➡️ The best collection of Life Zindagi Shayari Images is here ⬅️⬅️

“दिल अगर हैं तो दर्द भी होंगा,
इसका शायद कोई हल नहीं है ”
-गुलज़ार 

हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते
-गुलज़ार 

गुलज़ार साहब की शायरी
गुलज़ार साहब की शायरी

एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती,
पर एक मिनट सोच कर लिया हुआ फैसला,
पूरी जिंदगी बदल देता है.
-गुलज़ार

ऐ इश्क़.. दिल की बात कहूँ तो बुरा तो नहीं मानोगे,
बड़ी रहत के दिन थे तेरी पहचान से पहले
-गुलज़ार

आहिस्ता चल ए ज़िन्दगी
कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी है
कुछ के दर्द मिटाने बाकी है
कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी है
– गुलज़ार

Inspiring Quotes By Gulzar
Inspiring Quotes By Gulzar

मुकाम वो चाहिए
की जिस दिन भी हारु
जीतने वालो से ज़्यादा चर्चे हो मेरे हार के
-गुलज़ार

ज़िन्दगी हर पल ढलती है, जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है,
शिकवे कितने भी हो किसी से, फिर भी मुस्कराते रहना,
क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है, बस एक ही बार मिलती है।

We hope that you have liked our collection of Motivational Shayari by Gulzar. If you have some new Shayari feel free to comment them down below.

Leave a Comment