Presenting you Best Lines For Mother In Hindi (माँ पर कुछ पंक्तियाँ) for 2023. Mother’s are a special person who should be valued and recognized every day. They make constant efforts to provide all the warmth and concern. Mothers are the sweetest gift from Gods to us and there is no way we can ever really thank our mother for all she does. This year, Mother’s day will be on 12th May. To make her feel special you can do so by sending Quotes and Status For Mother.
Copy these Best Lines For Mother In Hindi and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.
Best Lines For Mother In Hindi
50+ Quotes On Mother In Hindi Font
इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ से
प्यार सिर्फ माँ ही कर सकती हैं
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,
सुबह जब नींद खुलीं तो सर माँ के पैरो पे था
माँ तेरे दूध का कर्ज मुजसे कभी अदा नहीं होंगा..
अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा..
जिस घर में माँ होती है, वहां सब कुछ सही रहता हैं
मैं करता रहा सैर
जन्नत में रात भर
सुबह उठकर देखा
तो सर माँ के क़दमों में था
➡️➡️See the Best Maa Shayari Images in Hindi ⬅️⬅️
मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ
उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है.
भगवान् हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उसने माँ बनायीं
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है!
तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले
मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ
उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है
Quotes On Mother In Hindi Font
इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है
जब हमें बोलना नहीं आता था तो माँ समझ जाती थी
आज हम हर बात पर कहते हैं माँ तू नहीं समझेगी
माँ और क्षमा दोनों एक हैं
क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक हैं
बचपन में चोट लगते ही
माँ हल्की फूंक मारकर कहती थी बस ठीक हो जायेगा
वाकई माँ की फूंक से बड़ा कोई मरहम नहीं बना
बच्चे ही माँ के हृदय रूपी बगीचे से फूल होते हैं
➡️➡️You can’t miss these Shayari on Mother’s Love ⬅️⬅️
माँ कठोर मेहनत करती है
खुद महान बनने के लिए नहीं
बल्कि बच्चों को महान बनाने के लिए
माँ की कोमल गोद ही
दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है
माँ सबसे महान शिक्षक है
दया और प्यार की प्रतिमूर्ति है
दुनिया की कोई दौलत
माँ के दूध का कर्ज नहीं उतार सकती
मेरी परवरिश में मेरी माँ का हाथ सबसे ज्यादा है
तभी आजतक मेरे अंदर अभी भी बचपन ज़िंदा है
Short Status For Mom In Hindi
किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपनी माँ से सीखा है मेने….!
मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता,
क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच..
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !
सारी दुनिया फ़िक्र करना छोड़ सकती है
लेकिन माँ नहीं
माँ के बिना दुनिया की हर चीज़ कोरी है
दुनिया का सबसे सुन्दर संगीत माँ की लोरी है
दुनिआ चाहे कितनी भी तकलीफ दे
मेरी माँ ने मुझे मुस्कुरा कर सबर रखना सिखाया है
➡️➡️Click here to see the Best Mother’s Day Shayari Images in Hindi ⬅️⬅️
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
“सुबह आँख खुली तो देखा” मेरा सर माँ के कदमों में था
माँ की दुआ टाली नहीं जाती
माँ की दुआ खाली नहीं जाती
वो माँ ही है
जो हमे दुनिआ से नौ महीने पहले जानती है
तुझसे घर हैं तेरे बिन मकान तेरे आँचल से छोटा आसमान
तूने दुनिया को रखा हैं थाम !
Status For Mother In Hindi
मेरी माँ की हर दुआ कुबूल है
प्यार करना तो उसका उसूल है
माँ को नाराज करना हमारी भूल है
माँ है मोहब्बत का नाम,माँ को हज़ारों सलाम, करदे फ़िदा ज़िन्दगी,
आये जो बच्चों के काम
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती…
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ…
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ‘आसमां’ कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे ‘माँ’ कहते हैं..
हम कभी भी किसी को भी बेफकूफ बना सकते हैं,
लेकिन माँ को ?…….हा हा हा ! कभी नहीं ?
मत कहिये की मेरे साथ रहती हैं माँ
कहिए की माँ के साथ हम रहते हैं…
➡️➡️Share these Mother’s Day Status in Hindi ⬅️⬅️
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे।
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे
दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है!
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
मुझे इतनी फुर्सत कहा की में तकदीर का लिखा देखु
बस माँ की मुस्कराहट देख कर समझ जाता हूँ की मेरी तकदीर बुलंद है
Heart Touching Lines For Mother In Hindi
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है…!
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा
लोग चले है
जन्नत को पाने के खातिर लेकिन
बेख़बरो को इत्तला कर दो की माँ घर पर ही है
पूछता है जब कोई दुनिआ में
प्यार है कहा
मुस्कुरा देता हु और याद आती है माँ
माँ की दुआ
वक़्त तो क्या नसीब भी बदल देती है
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए
➡️➡️Must See these Quotes on Mother in Hindi with Images ⬅️⬅️
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं..!
We hope that you have liked our collection of Best Lines For Mother In Hindi. If you have some new quotes feel free to comment them down below.